पकौड़े तलने से पहले गिरफ्तार हुए कांग्रेसी, शिवसेना का आरोप ध्यान भटका रही भाजपा

Congressman arrested before frying pakoda, Shivsena also attacked
पकौड़े तलने से पहले गिरफ्तार हुए कांग्रेसी, शिवसेना का आरोप ध्यान भटका रही भाजपा
पकौड़े तलने से पहले गिरफ्तार हुए कांग्रेसी, शिवसेना का आरोप ध्यान भटका रही भाजपा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पकौड़ो को लेकर शुरु हुई राजनीति में शिवसेना भी कूद पड़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के पकौड़े वाले बयान को लेकर शिवसेना ने भाजपा पर हमला किया और कहा है कि मोदी सरकार कश्मीर समेत अहम मुद्दों से ध्यान भटका रही है। पाकिस्तान को ‘पराजित करने’ और उसे ‘बांट देने’ को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रशंसा करते हुए शिवसेना ने यह भी कहा कि चार साल से सत्ता में रहने के बाद भी मोदी सरकार कश्मीर मुद्दा हल नहीं कर पायी।

कांग्रेस में पाकिस्तान को पाठ पढ़ाने का साहस नहीं था
पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना में कहा कि कांग्रेस में पाकिस्तान को पाठ पढ़ाने का साहस नहीं था। हालांकि इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को हराया और उसे बांट दिया। उन्होंने ऐसे वक्त साहस दिखाया, जब अमेरिका पाकिस्तान की तरफ था। संपादकीय में कहा गया है कि ‘दावा किया जा रहा है कि अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी और इस्राइल जैसे देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धुन पर नाच रहे हैं और  पाकिस्तान को दुनिया में अलग थलग कर दिया गया है।

आतंकवादी रोज खड़ी कर रहे भारत में समस्या
संपादकीय के माध्यम से शिवसेना ने कहा है कि जब अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली वित्तीय सहायता के विरुद्ध बोला, तब भारत खुश हुआ। हालांकि, पाकिस्तान और उसके आतंकवादी रोज भारत में समस्या खड़ी कर रहे हैं। पर गंभीर मुद्दों से ध्यान बंटाने के लिए काल्पनिक पकौड़े तले जा रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष ने हाल ही में संसद में कहा था कि बेरोजगार रहने से अच्छा है पकौड़ा बेचना। उससे कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने टेलीविजन पर एक साक्षात्कार में कहा था कि पकौड़ा बेचना भी एक प्रकार का रोजगार है और इसे नौकरी सृजन से जोड़कर देखा जा सकता है।

पकौड़े तलने से पहले गिरफ्तार हुए कांग्रेसी
मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम शिक्षित युवकों के साथ गुरुवार को मंत्रालय के सामने पकौड़े तलने वाले थे। लेकिन निरुपम सहित कांग्रेस कार्याकर्ताओं को मंत्रालय पहुंचने से पहले ही गिरगांव चौपाटी के पास हिरासत में ले लिया गया। बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया। मुंबई कांग्रेस की घोषणा के मद्देनजर मंत्रालय के सामने बड़ी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई थी। 

Created On :   8 Feb 2018 7:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story