- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- चार खम्भा क्षेत्र में सर्विस लाइन...
चार खम्भा क्षेत्र में सर्विस लाइन ब्रेक कर घर में लिया था कनेक्शन, प्रकरण दर्ज
डिजिटल डेस्क जबलपुर । ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे ने सुबह सिटी सर्किल के पूर्व संभाग का दौरा किया। छापामार शैली में किए निरीक्षण में श्री दुबे ने खुद बिजली चोरी पकड़ी। नसीमाबाद क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने देखा कि एक घरेलू उपभोक्ता सर्विस लाइन ब्रेक कर बीच से कनेक्शन जोड़ कर घेर में चोरी की बिजली का इस्तेमाल कर रहा है। मौके पर ही उन्होंने बिजली चोरी करने वाले के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करवाया। इसी तरह स्लॉटर हाउस चार खंबा के पास खराब मीटर का बहाना बताकर मीटर के इनकमिंग में लाइन जोड़कर बिजली इस्तेमाल करते एक व्यक्ति को पकड़ा और प्रकरण दर्ज कराया। श्री दुबे सबसे पहले वे अधिक लाइन लॉस वाले क्षेत्र मदार छल्ला पहुँचे और यहाँ विद्युत कनेक्शनों की जाँच की। इसके बाद उपभोक्ताओं से बिजली संबंधी समस्याओं को भी जाना। इस क्षेत्र में बिजली चोरी भी सबसे ज्यादा होने की बात सामने आने पर श्री दुबे ने नाराजगी जताते हुए बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण बाद पीएस श्री दुबे ने अधिकारियों को इस बात की हिदायत दी कि अभी तो वे केवल फील्ड देख रहे हैं, इसके बाद सतना और रीवा का भी दौरा होगा फिर भोपाल पहुँचने के बाद ही कार्रवाई का निर्णय लिया जाएगा।
ये रहे उपस्थित
फील्ड में निरीक्षण के दौरान एमडी व्ही किरण गोपाल, सीई आरके स्थापक, एसई सुनील त्रिवेदी के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस टेंपर कर चोरी
निरीक्षण के दौरान श्री दुबे ने एक ऐसे मीटर की जांच करवाई जो ऊपर से बिल्कुल सामान्य लग रहा था। जब मीटर खेला तो उसके भीतर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को टेंपर कर बिजली चोरी का अनोखा मामला सामने आया।
60 प्रश. लाइन लॉस वाले ट्रांसफॉर्मर एई को सौंपें
प्रमुख सचिव श्री दुबे ने जबलपुर शहर व ग्रामीण के संचारण व संधारण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि 60 प्रतिशत से अधिक हानि वाले ट्रांसफॉर्मरों की जिम्मेदारी सहायक अभियंताओं को दी जाए। ऐसे अभियंताओं को कम से कम 20 प्रतिशत हानि कम करने का लक्ष्य दिया गया है।
Created On :   4 Sept 2021 2:47 PM IST