शरद पवार ने कहा - प्रधानमंत्री का आश्वासन समझो नाराज बच्चे को बड़ा गुब्बारा दिलाने का वादा

Consider assurance of PM- promise of getting a big balloon to the angry child - Pawar
शरद पवार ने कहा - प्रधानमंत्री का आश्वासन समझो नाराज बच्चे को बड़ा गुब्बारा दिलाने का वादा
तंज शरद पवार ने कहा - प्रधानमंत्री का आश्वासन समझो नाराज बच्चे को बड़ा गुब्बारा दिलाने का वादा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत की वेदांता और ताइवान की फॉक्सकॉन कंपनी के संयुक्त उद्यम की 1.54 लाख करोड़ रुपए की निवेश वाली सेमीकंडक्टर परियोजना महाराष्ट्र की बजाय गुजरात में लगाए जाने को लेकर राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने शिंदे सरकार पर हमला बोला है। पवार ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के उस दावे पर भी कटाक्ष किया था जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें वेदांता-फॉक्सकॉन से बड़ी निवेश वाली परियोजना महाराष्ट्र में लगाने के लिए मदद करने का वादा किया है। गुरुवार को पुणे में पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री का मुख्यमंत्री को दिया हुआ आश्वासन उसी तरह है जिस तरह किसी घर में छोटे बच्चे को गुब्बारा दिए जाने पर बड़ा बच्चा नाराज हो जाता है तो अभिभावक बड़े बच्चे से कहते हैं कि आप चिंता मत करो, आपको इससे बड़ा गुब्बारा दिलाएंगे। पवार ने कहा कि मुझे आशा नहीं है कि वेदांता-फॉक्सकॉन की परियोजना महाराष्ट्र में दोबारा आएगी। पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री शिंदे और राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत आरोप लगा रहे हैं कि पूर्व की महाविकास आघाड़ी सरकार ने वेदांता-फॉक्सकॉन कंपनी को महाराष्ट्र में परियोजना लगाने के लिए मदद नहीं की थी। लेकिन शिंदे और सामंत दोनों पूर्व की महाविकास आघाड़ी सरकार में मंत्री थे। जिस ठाकरे सरकार में दोनों मंत्री रह चुके हो उसी सरकार पर आरोप लगाना समझदारी का लक्षण नहीं है। पवार ने कहा कि वेदांता-फॉक्सकॉन परियोजना पुणे के तलेगांव में लगाई जाने वाली थी। लेकिन वेदांता-फॉक्सकॉन कंपनी ने मिलकर गुजरात में परियोजना लगाने का फैसला किया है। ऐसा महाराष्ट्र के साथ नहीं होना चाहिए था। पवार ने कहा कि वेदांता ग्रुप ने पहली बार परियोजना को महाराष्ट्र से बाहर ले जाने का फैसला नहीं किया है। काफी वर्ष पहले महाराष्ट्र के रत्नागिरी में एक वेदांता ग्रुप एक परियोजना लगाने वाला था। लेकिन वहां पर स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया। जिसके बाद वेदांता ग्रुप ने तुरंत उस परियोजना को चीन में लगाने का फैसला किया था।   पवार ने कहा कि निवेशकों के लिए महाराष्ट्र पहली पसंद रहा है। लेकिन फिलहाल ऐसी स्थिति नजर नहीं आती है। पवार ने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुझे सरकार का कामकाज कहीं पर नजर नहीं आता है लेकिन मुख्यमंत्री गतिमान नजर आते हैं। वह लगातार घुमकर राज्य को जानने की कोशिश कर रहे हैं। 

शिंदे सरकार ने गुजरात को रिटर्न गिफ्ट दिया है - लोंढे

प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने कहा कि बीते 26 जुलाई को फॉक्सकॉन और वेदांता के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा था कि यह परियोजना महाराष्ट्र में लगाई जाएगी। फिर आखिर यह परियोजना गुजरात में कैसे चली गई? इसका मतलब यह है कि शिंदे सरकार ने पूर्व की महाविकास आघाड़ी सरकार को उखाड़ फेंकने के बाद केंद्र और गुजरात को रिटर्न गिफ्ट दिया है। लोंढे ने कहा कि यदि वेदांता समूह के प्रमुख अनिल अग्रवाल गुजरात में परियोजना लगाने का फैसला पहले ही कर चुके थे तो फिर शिंदे सरकार ने परियोजना को सब्सिडी देने के लिए 15 जुलाई 2022 को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य की उच्चधिकार प्राप्त कमेटी की बैठक क्यों आयोजित की गई थी? 

महाराष्ट्र की प्रतिष्ठा पर हमला- शिवसेना 

शिवसेना ने कहा कि वेदांता- फॉक्सकॉन की परियोजना गुजरात में जाना महाराष्ट्र की प्रतिष्ठा पर हमला है। शिवसेना ने कहा कि यह एक शुरुआत है। एक दिन शिंदे सरकार मुंबई को भी बेच सकती है। इससे पहले मुंबई में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र गुजरात ले जाया गया था।    

रिफाइनरी परियोजना को महराष्ट्र से वापस किसने भेजा-  फडणवीस 

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वेदांता-फॉक्सकॉन परियोजना के गुजरात में जाने को लेकर विपक्ष की ओर से लगाए जा रहे आरोपों का जवाब दिया है। फडणवीस ने कहा कि सेमीकंडक्टर परियोजना गुजरात में जाने को लेकर राजनीतिक लाभ के लिए झूठे दावे किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं विपक्ष से पूछना चाहता हूं कि कोंकण में प्रस्तावित 3.5 लाख करोड़ रुपए की रिफाइनरी परियोजना को महाराष्ट्र से वापस किसने भेजा? फडणवीस ने वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के उस ट्वीट का स्वागत किया है जिसमें उन्होंने कहा कि वह महाराष्ट्र में भी निवेश करने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध हैं। 

 

Created On :   15 Sept 2022 9:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story