पूर्व एसपी को डीआईजी पद पर पदोन्नत करने करो विचार

Consider promoting former SP to the post of DIG
पूर्व एसपी को डीआईजी पद पर पदोन्नत करने करो विचार
पूर्व एसपी को डीआईजी पद पर पदोन्नत करने करो विचार

मंगलवार को होने वाली डीपीसी को लेकर कैट ने दिया केन्द्र व राज्य सरकार को निर्देश

डिजिटल डेस्क जबलपुर । अलीराजपुर के पूर्व एसपी अखिलेश झा को पदोन्नत करके डीआईजी बनाए जाने पर विचार करने के आदेश केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) ने सोमवार को जारी किए हैं। मंगलवार 31 दिसंबर को पदोन्नति को लेकर होने वाली डीपीसी के संबंध में कैट के न्यायिक सदस्य रमेश सिंह ठाकुर और प्रशासनिक सदस्य नवीन टंडन ने यह व्यवस्था दी। मामले पर अगली सुनवाई 17 जनवरी को होगी। फिलहाल धार जिले की 35वीं  बटालियन में कमाण्डेंट के पद पर पदस्थ अखिलेश झा की ओर से यह मामला कैट में दायर किया गया था। उनका कहना था कि पूर्व में वो अलीराजपुर में एसपी के पद पर पदस्थ थे और अतिरिक्त पुलिस बल दिए जाने के विवाद के चलते उन्हें जुलाई 2016 में चार्जशीट दी गई, जबकि मामला वर्ष 2014 का था। उनका यह भी कहना था कि चार्जशीट पर दिए गए जवाब के बाद उसे निरस्त नहीं किया गया। इस कार्रवाई को चुनौती देकर एक मामला पूर्व में कैट के समक्ष दायर किया गया था। कैट ने 5 जनवरी 2018 को उक्त चार्जशीट खारिज कर दी थी। इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई, जहां से 5 सितंबर 2019 को उक्त मामला खारिज कर दिया गया। इसी बीच 31 दिसंबर को होने वाली डीपीसी को लेकर यह मामला दायर किया।
मामले पर हुई सुनवाई के दौरान आवेदक की ओर से अधिवक्ता पंकज दुबे ने दलील दी कि मंगलवार को होने वाली डीपीसी में उनके मुवक्किल के नाम पर भी विचार किया जाना जरूरी है, क्योंकि उनसे जूनियर अधिकारी पहले ही डीआईजी पद पर पदोन्नत हो चुके हैं। सुनवाई के बाद कैट ने अंतरिम आदेश पारित करके कहा कि यदि कोई और बाधा न हो तो डीपीसी में आवेदक को पदोन्नति देने पर विचार किया जाए।
 

Created On :   31 Dec 2019 12:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story