डामर चोरी कर बेचने की साजिश नाकाम, दो गिरफ्तार - कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेजा

Conspiracy to steal and sell asphalt failed, two arrested - court sent on police remand
डामर चोरी कर बेचने की साजिश नाकाम, दो गिरफ्तार - कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेजा
डामर चोरी कर बेचने की साजिश नाकाम, दो गिरफ्तार - कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेजा

डिजिटल डेस्क सतना। 10 लाख का डामर खुर्द-बुर्द करने की साजिश को नाकाम करते हुए नागौद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो टैंकर जब्त कर लिए हैं। टीआई आरपी सिंह के मुताबिक सड़क निर्माण करने वाली प्राइवेट कम्पनी ने मथुरा की रिफाइनरी से दो टैंकर (वीजी-30) डामर मंगवाया था, जिसमें से टैंकर क्रमांक यूपी 85 बीटी 5129 को रामपुर बाघेलान क्षेत्र के राशि कैम्प में खाली कराने के बाद रैगांव मोड़ कैम्प भेजा गया, जहां डीजल  देकर मथुरा के लिए रवाना कर दिया गया। इसी दिन टैंकर क्रमांक यूपी 85 जेड 9374 को रैगांव से अनलोडिंग के लिए राशि ले जाया गया, जहां ठेकेदार दीपक कुमार गौतम पुत्र सुरेश प्रसाद गौतम 30 वर्ष निवासी अम्बेडकर नगर थाना डभौरा जिला रीवा हाल बगहा ने तौल कांटा मैनेजर सागर उर्फ रोहित वर्मा पुत्र नारेन्द्र प्रसाद वर्मा 26 वर्ष निवासी नई गढ़ी रीवा और चालक से सांठ-गांठ कर माल खाली कराने के बजाए फर्जी कांटा पर्ची बनवाकर टैंकर को वापसी के लिए छोड़ दिया।
ऐसे आए पकड़ में
पहला टैंकर योजना के मुताबिक नागौद थाना अंतर्गत सितपुरा में पुजारी ढाबा के सामने खड़ा हो गया तो कुछ घंटों बाद दूसरा टंैकर भी वहां पहुंच गया और डामर पलटी करने का खेल शुरू हो गया। इसी दौरान माल मंगाने वाली कम्पनी की पेट्रोलिंग टीम हाइवे से गुजरी तो उनकी नजर संदिग्द्ध हालत में खड़े टैंकरों पर पड़ गई, लिहाजा वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस को सूचित कर दिया। तब थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर दोनों टैंकर जब्त किए और थाने ले गए, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही चालक फरार हो गए थे।  
आरोपियों ने स्वीकार किया जुर्म
सड़क निर्माण कम्पनी के मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने राशि कैम्प के ठेकेदार दीपक और तौल कांटा मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ की आरोपियों ने डामर चोरी कर बेचने की साजिश का खुलासा कर दिया। ऐसे में आरोपियों के खिलाफ धारा 406, 420 और 34 के तहत कायमी कर 10 लाख के डामर से लोड दोनों टैंकर जब्त कर लिए गए। आरोपियों को रविवार सुबह न्यायालय में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड मंजूर कराई गई है। माना जा रहा है कि पूर्व में भी इस तरह की गड़बड़ी की गई थी, जिसके बारे में आरोपी ही हकीकत बता सकते हैं तो गोलमाल में शामिल उनके साथियों तक पहुंचने में भी बयान अहम हो सकता है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ जसो थानेदार पवन राज, एएसआई अशोक सेंगर, आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह, मनोज शुक्ला, प्रधान आरक्षक धनेन्द्र दाहिया और चालक धु्रव कुमार शामिल थे।

Created On :   8 Feb 2021 5:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story