दुष्कर्म के आरोप में पकड़े गए आरक्षक को जेल भेजा

Constable caught on rape charges sent to jail
दुष्कर्म के आरोप में पकड़े गए आरक्षक को जेल भेजा
दुष्कर्म के आरोप में पकड़े गए आरक्षक को जेल भेजा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मझौली थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 17 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म किए जाने के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने सोमवार की रात गिरफ्तार किया था। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर उसका चिकित्सकीय परीक्षण कराते हुए  डीएनए सैम्पल लिया गया। कार्रवाई उपरांत उसे कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेजा गया है। ज्ञात हो कि करीब 4 माह पूर्व हुए मामले में आरोपी बनाए गये आरक्षक को बर्खास्त कर दिया गया था और वह घटना के बाद से फरारी में था। इस संबंध में टीआई प्रभात शुक्ला ने बताया कि दिसम्बर 2020 में बरगी थाने में पदस्थ आरक्षक प्रदीप उर्फ नंदू तिवारी ने एक किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म किया था जिसके बाद किशोरी ने एक बच्चे को जन्म दिया। किशोरी द्वारा बच्चे को जन्म दिए जाने के बाद कार्रवाई से बचने के लिए आरक्षक ने उसे अपने पास रख लिया था और कुछ दिनों बाद उसे प्रताडि़त करने लगा था। प्रताडऩा से तंग आकर किशोरी ने मझौली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद आरोपी आरक्षक फरार हो गया था। वहीं उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई कर उसे बर्खास्त कर दिया गया था। उक्त मामले में फरार आरक्षक को पुलिस ने बीती रात पकड़ा था।  पुलिस के अनुसार उसका डीएनए सैम्पल पीडि़त नाबालिग के बच्चे से मैच कराया जाएगा और इस रिपोर्ट को साक्ष्य के तौर पर न्यायालय में पेश किया जाएगा। 

Created On :   21 April 2021 4:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story