- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आईजी ऑफिस में तैनात कांस्टेबल...
आईजी ऑफिस में तैनात कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव, 68 पहुंची पॉजिटिव संख्या
डिजिटल डेस्क जबलपुर। आईसीएमआर लैब ने रविवार की रात 23 सेम्पल की रिपोर्ट और जारी की है । इनमें मोहम्मद अतहर उम्र 23 वर्ष, सिद्धार्थ शंकर पांडे उम्र 25 वर्ष, मानसी पाठक उम्र 36 वर्ष एवं नेहा गुप्ता उम्र 27 वर्ष शामिल हैं । इसके पहले आज दोपहर को मिली रिपोट्र्स में भी पांच व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे । इस तरह आज रविवार को अभी तक मिली सेम्पल की परीक्षण रिपोट्र्स में 9 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं ।
इन सब को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 68 हो गई है । इनमें से सात स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं । जबकि एक का मृत्यु के बाद लिया गया सेम्पल कोरोना पॉजिटिव पाया गया था । रविवार को रात मिली रिपोट्र्स में पॉजिटिव पाए गए मोहम्मद अतहर चाँदनी चौक हनुमानताल , सिद्धार्थ शंकर पांडे सरकारी कुआँ घमापुर , मानसी पाठक नेहरू नगर जेडीए कॉलोनी और नेहा गुप्ता कृष्णा कॉलोनी त्रिमूर्ति नगर दमोह नाका की निवासी हैं । सिद्धार्थ शंकर पांडे आईजी ऑफिस में कांस्टेबल (कम्प्यूटर ऑपरेटर ) हैं ।
Created On :   26 April 2020 9:58 PM IST