आरक्षक ने जेब में डाली रिश्वत की रकम, बोला खूब बनाओ दारू - वीडियो वायरल, आबकारी निरीक्षक मुख्यालय में अटैच, आरक्षक सस्पेंड

constable put bribe amount in pocket, said make a lot of liquor, constable suspended
आरक्षक ने जेब में डाली रिश्वत की रकम, बोला खूब बनाओ दारू - वीडियो वायरल, आबकारी निरीक्षक मुख्यालय में अटैच, आरक्षक सस्पेंड
आरक्षक ने जेब में डाली रिश्वत की रकम, बोला खूब बनाओ दारू - वीडियो वायरल, आबकारी निरीक्षक मुख्यालय में अटैच, आरक्षक सस्पेंड

डिजिटल डेस्क  सिंगरौली (वैढऩ)। लॉकडाउन में जहरीली शराब बनाने और बेचने के लिये आबकारी अमले द्वारा घूस लेकर खुली छूट दिये जाने का वीडियो सुर्खियों में आने के बाद रिश्वतकांड का खुलासा हुआ है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि आबकारी निरीक्षक और आरक्षक कच्ची शराब बनाने के लिए घूस के बदले खुला संरक्षण दे रहे। दरअसल, यह पूरा मामला सरई क्षेत्र का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में घूस देने वाली लड़की साफ कह रही है कि अभी घर में कोई नहीं है, मेरे पास केवल 3 हजार रूपये हैं। इस पर आबकारी निरीक्षक नीलिमा मार्को पैसा आरक्षक को देने का इशारा करते हुए आगे बढ़ती हैं। इसी बीच आरक्षक रामनरेश साहू घूस की रकम जेब में रखते हुए लड़की के घर की तरफ बढ़ता है। पूरे मामले में शर्मनाक पहलू यह है कि आरक्षक गेट के पास खड़े मासूम बच्चे से बोला और बना दारू...ऐसे ही बना दारू। इससे साफ जाहिर है कि जिलेभर में आबकारी विभाग के संरक्षण में लॉकडाउन में कच्ची और जहरीली शराब परोसी जा रही है। इतना ही नहीं आबकारी विभाग के अफसर खुद की जेबें भरने के लिए आम लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे थे।

एडीओ का भाई को खुला संरक्षण
यह वीडियो करीब 5 माह पुराना है। सिंगरौली के जिला बनने के बाद 12 साल से अंगद की तरह पैर जमाये एडीओ आरएल साहू के खुले संरक्षण से उनका आरक्षक भाई रामनरेश साहू खुलकर भ्रष्टाचार कर रहा है। बताया जाता है कि दोनों भाइयों की जुगलबंदी के चलते शहर से लेकर गांव-गांव में अवैध मदिरा परोसी जा रही है। सरई की आबकारी निरीक्षक नीलिमा मार्को के संरक्षण में आरक्षक अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। आबकारी निरीक्षक और आरक्षक की रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने पूरे मामले में संज्ञान लेते हुये तत्काल कार्रवाई के आदेश जारी किये हैं। कलेक्टर श्री मीना के आदेश के बाद जेब में घूस की रकम भरने वाले आरक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है और निरीक्षक नीलिमा से सरई का प्रभार छीनते हुए उन्हें जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय में अटैच किया गया है।
टीकमगढ़ जिले के खेरा तिगैला की घटना, चालक पर हत्या का केस दर्ज
 

Created On :   15 Jun 2021 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story