- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सहकर्मियों से रुपए ऐंठने वाला...
सहकर्मियों से रुपए ऐंठने वाला आरक्षक बर्खास्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर । रेलवे पुलिस में पदस्थ एक आरक्षक को अपने ही सहकर्मियों से उनके द्वारा कार्य कराए जाने की एवज में रुपए लेने के मामले में दोषी पाए जाने के बाद एसआरपी ने उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया है। उक्त आरक्षक देवेंद्र मल इन दिनों सतना में पदस्थ था मगर रुपए लेने की शिकायत वेतन शाखा में पदस्थ रहने के दौरान हुई थी जिसकी कुछ माह से जाँच कराई जा रही थी। इस संबंध में एसआरपी सुनील जैन ने बताया कि आरक्षक देवेंद्र मल के विरुद्ध शिकायत प्राप्त हुई थी कि उसके द्वारा जीपीएफ, इंक्रीमेंट लगवाने व छुट्टी का निकाल होने के बाद छुट्टी के दिनों का वेतन जुड़वाने के नाम पर जीआरपी में पदस्थ सहकर्मियों से ही रुपए लिए जाते हैं। इस आशय की शिकायत मिलने के बाद उसकी जाँच कराई गई। एसआरपी श्री जैन ने बताया कि जाँच के दौरान उसे निलंबित कर दिया गया था इसके कुछ समय बाद बहाल होने पर उसे सतना पदस्थ किया गया था। इसके बाद भी पिछले कुछ माह से जाँच लगातार जारी रही और शिकायत के आधार पर सहकर्मियों के बयान भी लिए गए। इन बयानों और अन्य तथ्यों की जाँच में उक्त आरक्षक के विरुद्ध लगाए गए आरोप सही पाए गए जिसे गंभीर मानते हुए उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
Created On :   3 July 2021 4:31 PM IST