तोडफोड़ करने वाले दो आरक्षक बर्खास्त : रिश्वतखोर एसआई पुलिस सेवा से बाहर

constable suspended for tearing after death of a policeman
तोडफोड़ करने वाले दो आरक्षक बर्खास्त : रिश्वतखोर एसआई पुलिस सेवा से बाहर
तोडफोड़ करने वाले दो आरक्षक बर्खास्त : रिश्वतखोर एसआई पुलिस सेवा से बाहर

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुलिस ट्रेनिंग सेंटर तिघरा ग्वालियर में एक आरक्षक की मौत पर तोडफ़ोड़ करने वाले दो आरक्षकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश से पुलिस विभाग में खलबली मच गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डेढ़ साल पहले जबलपुर पुलिस के आरक्षक विकास राय और आशीष  यादव पुलिस ट्रेनिंग सेंटर तिघरा ग्वालियर में ट्रेनिंग कर रहे थे। ट्रेनिंग के दौरान एक आरक्षक की मौत हो गई थी। आरक्षक की मौत के बाद ट्रेनिंग कर रहे आरक्षकों ने तिघरा थाने के सामने प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के दौरान आरक्षकों ने थाने में तोडफ़ोड़ और आम लोगों के साथ मारपीट भी की थी। तोडफ़ोड़ और मारपीट की घटना के बाद आरक्षकों को उनके मूल जिलों में भेज दिया गया था। इस घटना के वीडियो और फोटो पुलिस मुख्यालय भोपाल भेजे गए थे। तोडफ़ोड़ और मारपीट के मामले में लगभग दर्जन आरक्षक चिन्हित किए गए थे। इनमें से विकास राय और आशीष यादव जबलपुर में पदस्थ थे। पुलिस मुख्यालय ने आरक्षकों के खिलाफ जांच की सिफारिश की थी। पुलिस अधीक्षक ने जांच के बाद दोनों आरक्षकों की सेवा समाप्त कर दी है।
 रिश्वतखोर एसआई को पुलिस सेवा से बाहर का रास्ता दिखाया-
  तीन साल पहले रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाए बिछुआ थाना छिंदवाड़ा के तत्कालीन थाना प्रभारी एसआई विजय सिंह पटेल को पुलिस की सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया गया है। आईजी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2014 में बिछुआ थाना छिंदवाड़ा के तत्कालीन थाना प्रभारी एसआई विजय सिंह पटेल को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। इस मामले में लोकायुक्त की विशेष अदालत ने 29 अगस्त 2017 को एसआई को पीसी एक्ट की धारा 7 में दो वर्ष और पीसी एक्ट की धारा 13, 1 में तीन वर्ष की सजा सुनाई थी। न्यायालय से सजा होने के बाद छिंदवाड़ा के डीआईजी डॉ. जीके पाठक ने एसआई को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया।   

 

Created On :   23 Sep 2017 8:36 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story