- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लाँकडाउन तोडऩे वालों से लगवाई उठक...
लाँकडाउन तोडऩे वालों से लगवाई उठक बैठक - सड़कों पर सन्नाटा, बंद रहे बाजार, चप्पे-चप्पे पर चौकसी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर जबलपुर में बढ़ रहा है, नौबत यह आ गई कि एक दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लगाना पड़ गया। लॉकडाउन में बाजार और दुकानें पूरी तरह बंद रहीं। कॉलोनियों में भी सन्नाटा रहा। संक्रमण की चेन को ब्रेक करने लगाए गए लॉकडाउन में लोगों ने भी सहयोग किया और घरों में रहकर संडे का आनंद लिया। शहर में एक साल पहले 21 मार्च को जो नजारा और माहौल था, ठीक एक साल बाद भी वैसा ही नजर आया। इस दौरान सिर्फ दवाई दुकानें खुली रहीं तो कहीं-कहीं पेट्रोल पंप भी खुले रहे। शराब दुकानें शहरी सीमा में बंद रहीं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में खुली रहीं। लोगों का कहना था कि इन दुकानों में भीड़ भी लगी रही। चौराहों पर बैरिकेड्स लगाकर सख्ती बरती गई, जो लोग बहुत जरूरी काम से निकले थे उन्हें पूछताछ के बाद जाने दिया गया, लेकिन जो बेवजह घूमते नजर आए उन पर पुलिस ने कार्रवाई भी की। लाँकडाउन तोडऩे वालों से पुलिस ने उठक बैठक लगवाई ।
रविवार की सुबह से ही सड़कों पर अजीब सा सन्नाटा रहा
संक्रमण को रोकने के मकसद से लगाए गए लॉकडाउन में बाजार भी दिन भर बंद रहे। चौराहों पर पुलिस का सख्त पहरा रहा, लेकिन जनता ने भी भरपूर सहयोग दिया। सामान्य तौर पर सड़कों पर आवाजाही न के बराबर रही। दूसरी तरफ अच्छे संकेत मिले हैं कि लगातार तीसरे दिन संक्रमण की रफ्तार कुछ कम पड़ी। रविवार को 1619 रिपोर्ट हासिल होने के बावजूद नए पॉजिटिव की संख्या 102 ही निकली। 32 घंटों का लॉकडाउन समाप्त होने के साथ ही उम्मीद की जानी चाहिए कि लॉकडाउन के दौरान जो जिम्मेदारी हर तबके ने दिखाई वह बंदिशें खत्म होने के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के साथ नजर आएँगी।
Created On :   22 March 2021 2:13 PM IST