कमला मिल अग्निकांड : जांच के लिए सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश सावंत की अध्यक्षता में कमेटी गठित

Constituted three-member committee under retired CJ AV Sawant
कमला मिल अग्निकांड : जांच के लिए सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश सावंत की अध्यक्षता में कमेटी गठित
कमला मिल अग्निकांड : जांच के लिए सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश सावंत की अध्यक्षता में कमेटी गठित

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार ने बांबे हाईकोर्ट को सूचित किया है कि उसने कमला मिल अग्निकांड मामले की जांच के लिए सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश एवी सावंत की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय  कमेटी का गठन किया गया है। पिछले साल कमला मिल स्थित मोजो ब्रिस्टो व वन अबव पब में लगी आग में 14 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 30 लोग घायल हो गए थे। कमला मिल अग्निकांड की जांच कराने की मांग को लेकर पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त जूलियो रिबेरो ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। 

सुनवाई के लिए आई खंडपीठ के सामने याचिका 
सोमवार को न्यायमूर्ति शांतनु केमकर व न्यायमूर्ति एमएस कर्णिक की खंडपीठ के सामने याचिका सुनवाई के लिए आई। इस दौरान राज्य सरकारी की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता विनीत नाइक ने कहा कि कमला मिल हादसे की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है। यह कमेटी केरला हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश एवी सावंत की अध्यक्षता में काम करेगी। कमेटी में आर्किटेक्ट वसंत ठाकुर व पूर्व मुख्य सचिव के. नलिनक्क्षण सदस्य के रुप में काम करेगे। खंडपीठ ने कमेटी से 31 अगस्त 2018 तक पहली रिपोर्ट मांगी है। 

कमेटी करेंगी इस बात की जांच 
कमेटी मुख्य रुप से यह देखेगी कि कमला मिल के जमीन मालिकों अथवा रेस्टोरेंट के मालिको ने निर्माण कार्य को लेकर नियमों का उल्लंघन तो नहीं किया है। जो पब में आग लगने की वजह बना हो। कमेटी यह भी पता लगाने की कोशिश करेगी कि कही मुंबई मनपा व सरकारी अधिकारियों ने अपने दायित्व निवर्हन में कोताही तो नहीं बरती है। इस बीच मनपा के वकील ने कहा कि उनकी तरफ से कमेटी को कार्यालय व स्टाफ सहित दूसरी जरुरी सुविधआएं उपलब्ध कराई जाएगी। खंडपीठ ने फिलहाल मामले की सुनवाई 17 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी है। 

Created On :   2 April 2018 8:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story