डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में शुरू हुआ बैंक, पोस्ट ऑफिस और डिस्पेंसरी निर्माण का काम

Construction of bank, post office and dispensary started in District Court
डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में शुरू हुआ बैंक, पोस्ट ऑफिस और डिस्पेंसरी निर्माण का काम
डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में शुरू हुआ बैंक, पोस्ट ऑफिस और डिस्पेंसरी निर्माण का काम

हाईकोर्ट के जस्टिस अतुल श्रीधरन के निर्देश पर अमल
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
जिला न्यायालय में गुरुवार को  बैंक, पोस्ट ऑफिस और डिस्पेंसरी का काम शुरू हो गया है। यह काम हाईकोर्ट के जस्टिस अतुल श्रीधरन के निर्देश के बाद शुरू हुआ है। इसके पूर्व गुरुवार दोपहर जस्टिस अतुल श्रीधरन ने जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यों के साथ जिला न्यायालय परिसर का निरीक्षण किया।  जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक और सचिव राजेश ितवारी ने बताया कि गुरुवार दोपहर जस्टिस अतुल श्रीधरन जिला न्यायालय भवन पहुँचे। उन्होंने जिला न्यायालय में अधूरे पड़े ऑडिटोरियम, बैंक, पोस्ट ऑफिस और डिस्पेंसरी का निरीक्षण किया। इसके साथ ही अधिवक्ताओं की पार्किंग की व्यवस्था भी देखी। निरीक्षण के बाद उन्होंने बैंक, पोस्ट ऑफिस और डिस्पेंसरी का काम तत्काल शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने लिफ्ट को भी जल्द चालू किए जाने का आश्वासन दिया है। संघ की उपाध्यक्ष मंजू सिंह, एचआर नायडू, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, गोपाल पटेल, अमित साहू, ज्योति कुरील, अजय दुबे, प्रदीप परसाई, मधु राणा, अमित आचार्य, मनोज शिवहरे और ऋषि कुमार सिंघाला ने बताया कि संघ की ओर से चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक को पत्र लिखकर जिला न्यायालय में ऑडिटोरियम, बैंक, पोस्ट ऑफिस और डिस्पेंसरी का काम जल्द शुरू करने की माँग की गई थी। इसके साथ ही लिफ्ट भी तत्काल चालू करने की माँग की गई थी। 
 

Created On :   12 Feb 2021 3:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story