बिना नक्शा पास कराए हो रहा था निर्माण, तोड़ा गया

Construction was done without passing the map, it was broken
बिना नक्शा पास कराए हो रहा था निर्माण, तोड़ा गया
बिना नक्शा पास कराए हो रहा था निर्माण, तोड़ा गया

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नगर निगम ने एक बार फिर से अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई को गति प्रदान कर दी है। बुधवार को निगम के अमले ने गोलबाजार क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए बिना नक्शा पास कराए हो रहे निर्माण पर कार्रवाई की और अवैध निर्माण तोड़ दिया। पास ही में अवैध रूप से हजारों टायरों का स्टॉक रखा था जिसे हटवाया गया और जुर्माना भी किया गया। 
नगर निगम के सहायक आयुक्त वेद प्रकाश चौधरी ने बताया कि गोलबाजार में अवैध तरीके से हजारों टायरों को एकत्र किया गया था, जिससे यह डर था कि कहीं कोई भीषण अग्निकांड न हो जाए। हालाँकि पूर्व में ऐसा हो चुका था इसलिए निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर टायर हटवाए गए और रखने वालों पर 10 हजार 500 रुपये का जुर्माना किया गया। संभागीय यंत्री बाहुवलि जैन ने बताया कि पास ही में ओमेगा हॉस्पिटल के पीछे संजय वासवानी द्वारा नगर निगम से नक्शा पास कराए बिना ही अवैध निर्माण कराया जा रहा था, जिसे तोड़ा गया। भू-स्वामी द्वारा ऊँची दीवारें उठवाईं जा रही थीं, जिनमें से दो दीवारों को तोड़ा गया और बाकी का निर्माण उसके स्वयं के मजदूरों द्वारा तोडऩा शुरू कर दिया गया था। पास ही में निर्माण सामग्री भी सड़क पर रखी थी जिसे जब्त किया गया। 
नेताओं ने खड़ी की थीं कारें
 नौदरा ब्रिज बस स्टॉप के पास कई कारें महीनों से खड़ी हुई थीं, शाम को निगम और  पुलिस का अमला जब मौके पर पहुँचा और उन्हें हटाया जाने लगा तो कई नेता भी पहुँच गए और कहा कि उनकी कारें हैं और वे ले गए। कुछ कारों को लेने कोई नहीं पहुँचा जिस पर निगम ने उन्हें जब्त कर लिया।
 

Created On :   10 Dec 2020 2:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story