- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जजों से दुव्र्यवहार करने वाले...
जजों से दुव्र्यवहार करने वाले अधिवक्ता के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई शुरू
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र हाईकोर्ट ने जजों से दुव्र्यवहार करने के मामले में एक अधिवक्ता के खिलाफ आपराधिक अवमानना की कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया है। जस्टिस अंजुली पालो और जस्टिस बीके श्रीवास्तव की डिवीजन बैंच ने इस मामले की एक प्रति स्टेट बार कौंसिल को भी भेजने का निर्देश दिया है। छतरपुर के बक्सवाहा थाना क्षेत्र में रहने वाले कुटू उर्फ रूपसिंह लोधी को हत्या के मामले में जिला अदालत ने सजा सुनाई थी। इस मामले में कुटू की ओर से अपील पेश की गई। अधिवक्ता मदन सिंह ने अंतरिम आवेदन दायर कर प्रकरण के निराकरण तक आरोपी को जमानत पर रिहा करने का अनुरोध किया। बहस के बाद अधिवक्ता ने जमानत आवेदन वापस लेने का अनुरोध किया, लेकिन डिवीजन बैंच ने आवेदन वापस लेने से इनकार कर दिया। इस पर अधिवक्ता शासकीय अधिवक्ता, पैनल लॉयर और अन्य अधिवक्ताओं की मौजूदगी में डिवीजन बैंच से दुव्र्यवहार करने लगे। इस पर संज्ञान लेते हुए डिवीजन बैंच ने अधिवक्ता मदन सिंह के खिलाफ आपराधिक अवमानना की कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया।
Created On :   19 March 2021 6:40 PM IST