औरंगाबाद में लगातार बढ़ रहे संक्रमित, सोमवार को मिले 102 पॉजिटिव

Continuously infected in Aurangabad, 102 positives found on Monday
औरंगाबाद में लगातार बढ़ रहे संक्रमित, सोमवार को मिले 102 पॉजिटिव
औरंगाबाद में लगातार बढ़ रहे संक्रमित, सोमवार को मिले 102 पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। जिले में कोरोना कहर बरपा रहा है। पिछले 24 घंटों में 272 संक्रमित मिल चुके हैं, पांच लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को 170 और सोमवार सुबह 102 कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद कुल रोगियों की संख्या 3632 पर पहुंच गई है। इनमें 1968 कोरोना रोगी ठीक होकर घर जा चुके हैं। अब तक 191 लोगों की उपचार के दौरान मृत्यु हो चुकी है। कुल 1473 सक्रिय रोगियों का इस समय उपचार जारी है। जिले में सोमवार को निम्न हिसाब से इन क्षेत्रों में मरीज मिले। बारी कालोनी (1), वालूज (3), गजानन नगर (3), गजगांव, गंगापुर (1), न्याय नगर, गारखेडा परिसर (1), मयूर नगर (3), सुरेवाडी (1), शिवाजी कालोनी, मुकुंदवाडी (2), भाग्य नगर (5), एन 11, सिडको (2), सारा वैभव, जटवाडा रोड (2), जाधववाडी (2), मिटमिटा (3), गारखेडा परिसर (3), एन 6, संभाजी पार्क (1), उस्मानपुरा (1), बजाज नगर, वालूज (2), आंबेडकर नगर, एन सात (1), भारत नगर, एन 12, हडको (1), उल्का नगरी, गारखेडा (1), नेशनल कालोनी (1), नागेश्वरवाडी (2), संभाजी कालोनी (1), आनंद नगर (1), अयोध्या नगर, सिडको (1), शिवाजी कालोनी, मुकुंदवाडी (3), संत ज्ञानेश्वर नगर (1), राजे संभाजी कालोनी (4), मुकुंदवाडी (1), न्यू पहाड़सिंहपुरा, जगदीश नगर (1), काल्डा कॉर्नर (1), एन 6, मथुरा नगर (1), नवजीवन कालोनी, हडको, एन 11 (4), एन 11 (2), टीवी सेंटर (4), सुदर्शन नगर (1), दीपचैतन्य हाउसिंग सोसायटी, बजाज नगर (5), जय भवानी चौक, बजाज नगर (2), महादेव मंदिर परिसर, बजाज नगर (1),  शिवशंभो हाउसिंग सोसायटी, बजाज नगर (1), सारा वृंदावन हाउसिंग सोसायटी, बजाज नगर (3), स्वेदशिप हाउसिंग सोसायटी, बजाज नगर (1), जागृत हनुमान मंदिरा के पास, बजाज नगर (3), फुले नगरी, पंढरपुर (3), पंचमुखी महादेव मंदिर के पास (1), करमाड (3), मांडकी (2), पलशी (4), शिवाजी नगर, गंगापुर (4), भवानी नगर, गंगापुर (1)। इनमें 49 स्त्री व 53 पुरुष शामिल हैं।

Created On :   22 Jun 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story