मेडिकल विवि में ठेका कंपनी माइंडलॉजिक्स हुई टर्मिनेट - परीक्षा नियंत्रक की प्रतिनियुक्ति समाप्त , एक बाबू भी सस्पेंड

Contract company terminated in Medical University - Deputation of Controller of Examinations terminated
मेडिकल विवि में ठेका कंपनी माइंडलॉजिक्स हुई टर्मिनेट - परीक्षा नियंत्रक की प्रतिनियुक्ति समाप्त , एक बाबू भी सस्पेंड
मेडिकल विवि में ठेका कंपनी माइंडलॉजिक्स हुई टर्मिनेट - परीक्षा नियंत्रक की प्रतिनियुक्ति समाप्त , एक बाबू भी सस्पेंड

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  मप्र मेडिकल यूनिवर्सिटी में रिजल्ट बनाने वाली प्राइवेट सर्विस प्रोवाइडर ठेका कंपनी माइंडलॉजिक्स इन्फ्राटेक पर बिठाई गई जाँच में कई गड़बडिय़ाँ सामने आईं थीं, जिसके बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जाँच समिति गठित की गई थी। 10 दिनों के बाद जाँच समिति ने जब कुलपति के अनुमोदन पर रिपोर्ट चिकित्सा शिक्षा विभाग को सौंपी, तो कई गड़बडिय़ाँ सामने आईं। इसके अलावा भी कई तरह की अनियमितताएँ उजागर हुईं थीं, जिसके बाद सोमवार की देर शाम मेडिकल यूनिवर्सिटी ने जाँच के बाद कार्रवाई करते हुए ठेका कंपनी माइंडलॉजिक्स इन्फ्राटेक और एमयू के एग्रीमेंट को टर्मिनेट कर दिया है। वहीं परीक्षा नियंत्रक पद पर प्रतिनियुक्त डॉ. वृंदा सक्सेना को पद से हटा दिया गया है। इसके अलावा गोपनीय विभाग के बाबू नीलेष जायसवाल को भी सस्पेंड कर दिया गया है। 
उपकुलसचिव की प्रतिनियुक्ति भी समाप्त - मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा अतिरिक्त प्रभार संभाल रहीं उपकुलसचिव डॉ. तृप्ति गुप्ता की प्रतिनियुक्ति भी समाप्त कर शिक्षा विभाग को सौंप दी गई है। इधर परीक्षा नियंत्रक का प्रभार उपकुलसचिव डॉ. वीवी सिंह को दिया गया है। एक दिन पहले ही उन्हें परीक्षा विभाग से जुड़ी अहम जिम्मेदारी सौंपी गई थी। 
 

Created On :   6 July 2021 2:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story