ठेकेदार ने पत्नी के साथ मंत्रालय के सामने की आत्मदाह की कोशिश

Contractor along with wife attempted self-immolation in front of the ministry
ठेकेदार ने पत्नी के साथ मंत्रालय के सामने की आत्मदाह की कोशिश
सड़क बनाने का पैसा नहीं मिला ठेकेदार ने पत्नी के साथ मंत्रालय के सामने की आत्मदाह की कोशिश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) का काम करने के बावजूद पैसे न मिलने से परेशान एक ठेकेदार ने पत्नी के साथ मंत्रालय के सामने आत्महत्या करने की कोशिश की। दोनों ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की लेकिन मंत्रालय के बाहर मौजूद सतर्क पुलिसकर्मियों ने दोनों को समय पर रोक लिया। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पत्नी के साथ आत्महत्या की कोशिश करने वाले व्यक्ति का नाम राजू हुलगुडे है। हुलगुडे हिंगोली जिले के वसमत लातुका में स्थित मालवाटा गांव का रहने वाला है। हुलगुडे ने नांदेड जिले के पालम रोड धानोरा काले के पास करीब आठ किलोमीटर सड़क बनाने का काम किया है। इस काम के लिए उसे 1 करोड़ 70 लाख रुपए मिलने थे लेकिन पीडल्ब्यूडी विभाग ने सिर्फ 14 लाख रुपए दिए हैं। मामले में हुलगुडे अधिकारियों के चक्कर लगाकर परेशान हो गए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। यहां तक की उन्होंने राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री अशोक चव्हाण से भी मुलाकात की लेकिन वहां से भी आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। हुलगुडे का दावा है कि अपने पैसे मांगने पर उनके साथ मारपीट भी की गई। इससे परेशान होकर उन्होंने पत्नी के साथ मंत्रालय के सामने आत्मदाह का फैसला किया। हुलगुडे और उनकी पत्नी को मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। जहां उन्हें समझाया बुझाया जा रहा है। इसके अलावा पुलिस दंपति के खिलाफ मामला भी दर्ज करेगी।  
    
 

Created On :   12 May 2022 7:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story