ठेकेदार ने बाएँ हिस्से में खोदा और कर दी फिलिंग -मुसीबत बना लेबर चौक का नाला, तीन साल से खतरा बना है 200 मीटर हिस्सा 

Contractor dug in left side and made filling - the drain at Labor Chowk, in trouble, has been in danger for three years
ठेकेदार ने बाएँ हिस्से में खोदा और कर दी फिलिंग -मुसीबत बना लेबर चौक का नाला, तीन साल से खतरा बना है 200 मीटर हिस्सा 
ठेकेदार ने बाएँ हिस्से में खोदा और कर दी फिलिंग -मुसीबत बना लेबर चौक का नाला, तीन साल से खतरा बना है 200 मीटर हिस्सा 

 सिग्नल के समीप हर दिन गिरकर घायल हो रहे लोग, बेफिक्र हैं जिम्मेदार
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
रानीताल-गढ़ा मार्ग पर लेबर चौक के लेफ्ट टर्न का खुला नाला अब लोगों के लिए और भी ज्यादा मुसीबत का सबब बन गया है। नगर निगम ने इस नाले के हिस्से को कुछ दिन पहले सीमेण्टेड करने काम तो आरंभ किया, लेकिन अचानक ठेकेदार ने खुदाई करने के बाद इसकी फिलिंग आरंभ कर दी है। नाले के कुछ हिस्से को मलबे से भर दिया गया है तो बड़ा हिस्सा खुआ हुआ है। चौराहे में अब यह नाला हादसों को खुला आमंत्रण दे रहा है। यहाँ से हर दिन पश्चिमी हिस्से की हजारों आबादी आती-जाती है और खुला नाला निकलने वाले इन्हीं लोगों की लिए बड़ी समस्या साबित हो रहा है। चलते निर्माण को बंद करने के साथ अचानक हो रही फिलिंग पर  लोगों का कहना है कि  जब कार्य शुरू किया तो उसको अंजाम तक पहुँचाना चाहिए, नहीं तो अब और भी ज्यादा हादसे यहाँ हो सकते हैं। 
इधर नाले और रानीताल-गढ़ा मार्ग के अधूरे निर्माण पर अधीक्षण यंत्री अजय शर्मा कहते हैं कि जहाँ पर लेबर चौक में अभी यह समस्या है उसका जल्द समाधान कर दिया जाएगा। नाले का जल्द कांक्रीट कर पूरे लेफ्ट टर्न को व्यवस्थित करने का काम आरंभ किया गया है। इस कार्य में देर नहीं होगी। 
सिग्नल को फॉलो करें तो कैसे  
चौराहे पर यादव कॉलोनी की ओर  से जाने पर करीब 200 मीटर के दायरे में नाले के हिस्से सहित सड़क को सीमेण्टेड नहीं किया जा सका है। जिस हिस्से में नाला है वहाँ किनारे सड़क पर आदमी सिग्नल की लाल बत्ती होने पर सहजता से थम नहीं सकता है, क्योंकि इसमें गिरने का खतरा बना रहता है। थोड़ी नजर हटी और आदमी वाहन सहित सीधे नाले में समा सकता है। इस तरह चौराहे और आसपास  यहाँ अधूरे निर्माण से सिग्नल को फॉलो करना भी दुष्कर सा हो रहा है। 
7 करोड़ की सड़क पर अब भी फजीहत  
रानीताल-गढ़ा मार्ग को 7 करोड़ की लागत से सीमेण्टेड किया गया है। इसमें भी रानीताल से टेलीग्राफ हनुमान मंदिर गेट के सामने तक सड़क नहीं बन सकी, क्योंकि इस हिस्से में फ्लाई ओवर की सड़क उतरनी है। टेलीग्राफ फैक्ट्री की सीमा के बाद यह सड़क पूरी चौड़ाई में नहीं बनाई जा सकी है। इसी तरह लेबर चौक से पहले 200 मीटर के दायरे में नाला सहित सड़क एक हिस्से में अधूरी है। मार्ग पर नगर निगम ने पैसा तो खूब बहाया पर जनता को सुविधा जरा भी नहीं मिली। लोगों के हिस्से में कष्ट बरकरार है। 

Created On :   14 March 2021 4:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story