एनिमल इंसीनरेटर प्लांट की धीमी गति पर ठेकेदार को लगाई फटकार

Contractor reprimanded at slow pace of animal incinerator plant
एनिमल इंसीनरेटर प्लांट की धीमी गति पर ठेकेदार को लगाई फटकार
एनिमल इंसीनरेटर प्लांट की धीमी गति पर ठेकेदार को लगाई फटकार

स्वास्थ्य अधिकारी ने डॉग हाउस का भी किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं की रही कमी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मृत पशुओं के बेहतर तरीके से निपटान के लिए नगर निगम कठौंदा में एनिमल इंसीनरेटर बनवा रहा है। इससे मृत जानवरों के अवशेष इधर-उधर नजर नहीं आएँगे। यह कार्य काफी धीमी गति से किया जा रहा है जिस पर स्वास्थ्य अधिकारी ने ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई और शीघ्र ही कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पास में ही डॉग हाउस का भी निरीक्षण किया गया जहाँ व्यवस्थाओं में भारी कमी नजर आई। 
 निगमायुक्त  अनूप कुमार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह  द्वारा  सफाई व्यवस्था के साथ कठौंदा स्थित डॉग हाउस, एनिमल इंसीनरेटर प्लांट, कम्पोस्ट प्लांट और आगा चौक स्थित ट्रांसफर स्टेशन  का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि डॉग हाउस के अंदर जैसी व्यवस्थाएँ होनी चाहिए वैसी व्यवस्थाएँ नहीं पाई गयी तथा  दवाइयों की कमी पाई गई, कोई पैरामेडिकल स्टाफ भी उपस्थित नहीं थे, जिस पर उन्होंने ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।  कम्पोस्ट प्लांट का भी निरीक्षण किया गया तथा वहाँ पर व्यवस्थाएँ मजबूत करने संबंधित को निर्देश दिये गए। डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण की व्यवस्था में कसावट लाने जीपीएस सिस्टम को लागू करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है जिसके लिए शुक्रवार को नगर निगम के सुपरवाइजरों के साथ  कम्पनी के कर्मचारियों को भी मोबाइल एप से गाडिय़ों की मॉनीटरिंग के संबंध में प्रशिक्षण दिलाया गया। 

Created On :   19 Dec 2020 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story