ठेकेदार ने धमकाया - पीडब्ल्यूडी के एसडीओ ने एसपी से मांगी सुरक्षा ; कोर्ट केस वापस लेने का दबाव 

Contractor threatened - SDO of PWD seeks protection from SP; Pressure to withdraw court case
 ठेकेदार ने धमकाया - पीडब्ल्यूडी के एसडीओ ने एसपी से मांगी सुरक्षा ; कोर्ट केस वापस लेने का दबाव 
 ठेकेदार ने धमकाया - पीडब्ल्यूडी के एसडीओ ने एसपी से मांगी सुरक्षा ; कोर्ट केस वापस लेने का दबाव 

डिजिटल डेस्क सतना। यहां लोकनिर्माण विभाग में भी अब दादागिरी मुंह उठाने लगी है। हाल ही में पीडब्ल्यूडी के एक ठेकेदार चिंतामणि उर्मलिया से लगातार मिल रही धमकियों के मद्देनजर  पीडब्ल्यूडी के एसडीओ सुधीर शुक्ल  ने पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव को पत्र लिख कर सुरक्षा की मांग की है। आरोप है कि ठेकेदार ने पहले 9 अक्टूबर और फिर 10 अक्टूबर को श्री शुक्ल को अपने मोबाइल नंबर 
से इस आशय की धमकी दी कि वह कोर्ट में दायर केस को वापस लें और अपना तबादला कराकर सतना से बाहर चले जाएं । अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें धक्के मार-मार कर खदेड़ा जाएगा। सूत्रों के मुताबिक एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। 
 क्यों आई ये नौबत :-----
पीडब्ल्यूडी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक लोक निर्माण विभाग के सतना उप संभाग के एसडीओ का प्रभार सीनियर सब इंजीनियर सुधीर कुमार शुक्ला के पास था। इस मामले में 29 सितंबर को नया मोड़ तब आया जब एक जूनियर उपयंत्री बृजेश सिंह, रहस्यमयी अंदाज में सुधीर शुक्ल को एसडीओ के प्रभार से अपदस्थ कराते हुए स्वयं प्रभारी एसडीओ बन बैठे। पीडब्ल्यूडी के उप सचिव एनए खान के हस्ताक्षर से जारी उक्त आशय का आदेश जब यहां पहुंचा तो पात्रता के बाद भी उपयंत्री के पद पर हेड क्वार्टर में अटैच किए गए सुधीर शुक्ल न्याय की प्रत्याशा में हाईकोर्ट चले गए। इन्हीं सूत्रों के मुताबिक श्री शुक्ल के हाईकोर्ट जाते ही सर्किट हाउस में शार्ट नोटिस पर डिनर पार्टी बुलाई गई और इसी दौरान ठेकेदार ने सुधीर शुक्ल को उनके ही मोबाइल पर धमका डाला। आरोप है कि धमकियों का सिलसिला थम नहीं रहा। श्री शुक्ल पर कोर्ट केस वापस लेने और जिले से बाहर तबादला करा कर चले जाने का दबाव है। उल्लेखनीय है, पीडब्ल्यूडी के सतना उप संभाग में इन दिनों करोड़ों के प्रोजेक्ट पाइप लाइन पर हैं। माना जा रहा है कि अगर वक्त रहते पुलिस हस्तक्षेप नहीं करती है तो कभी भी कोई बड़ी वारदात हो सकती है।
 

Created On :   17 Oct 2020 4:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story