- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ठेकेदारों को अब निश्चित समय पर पूरा...
ठेकेदारों को अब निश्चित समय पर पूरा करना पड़ेगा सड़कों, पुलों और इमारतों का काम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग की सड़कों, पुलों और इमारतों के बनाने का काम अब ठेकेदारों को निश्चित अवधि में पूरा करना पड़ेगा। इन कामों के लिए टेंडर जारी करते समय ही काम पूरा करने की समयावधि का उल्लेख होगा। राज्य सरकार ने 14 वें वित्त आयोग की ओर से परियोजनाओं के लिए निधि उपलब्ध कराने के बावजूद निर्धारित समय पर काम पूरा नहीं होने को लेकर नाराजगी जताने के बाद यह कदम उठाया है। सरकार के सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग की ओर से परिपत्र जारी किया गया है।
इसके मुताबिक सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग ने जिन सड़कों, पुलों और इमारतों के लिए पूरी निधि उपलब्ध करा दिया होगा ऐसे कामों को पूरा करने की निश्चित समय सीमा टेंडर में लिखि जाएगी। सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग की सड़कों, पुलों और इमारतों बनाने के 5 से 15 लाख रुपए तक के कामों को 100 दिनों में ठेकेदारों को पूरा करना होगा। 15 से 50 लाख रुपए तक के कामों को 180 दिनों के भीतर पूरा करना होगा। 50 लाख से 15 करोड़ रुपए तक के कामों को 300 दिनों, 15 करोड़ से 50 करोड़ रुपए तक के कामों को 400 दिनों और 50 करोड़ से 100 करोड़ रुपए तक के कामों को 500 दिनों में पूरा करना होगा। जबकि 100 करोड़ रुपए से अधिक कामों को 700 दिनों में पूरा किया जा सकेगा।
Created On :   27 July 2019 7:13 PM IST