- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शराब पार्टी के बाद विवाद, चाकू...
शराब पार्टी के बाद विवाद, चाकू मारकर युवक की निर्मम हत्या से सनसनी
डिजिटल डेस्क जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र में चौहानी के पास सुबह एक युवक की रक्तरंजित लाश बरामद की गई। मृतक के शरीर पर चाकू से वार के कई निशान थे और पत्थर पटककर उसे कुचला गया था। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँचे। मृतक की पहचान कराते हुए हत्या का मामला दर्ज किया गया। प्रारंभिक जाँच में पता चला कि मृतक और उसके साथियों के बीच शराब पार्टी के बाद नशे की हालत में विवाद हुआ था, जिसके चलते उसकी हत्या की गई है।
गढ़ा टीआई राकेश तिवारी ने बताया कि चौहानी के पास एक गली में लाश बरामद कर मृतक की पहचान सौरभ बाल्मीक (22) के रूप में की गई। जाँच में पता चला कि मृतक की माँ आशाबाई बाल्मीक पहले गढ़ा में रहती थी और पति की मौत के बाद अपने परिवार और बेटे सौरभ के साथ रानीताल में रहने लगी थी। इस बीच सौरभ का पुराने मोहल्ले में आना-जाना होता था। शुक्रवार को सौरभ पुराने मोहल्ले में आया था। वहाँ से वह अपने पुराने साथी राजा व अन्य के साथ भेड़ाघाट घूमने के लिए गया था। भेड़ाघाट से लौटकर रात में तीनों ने चौहानी के पास एक गली में शराब पी। इस दौरान सौरभ का किसी बात को लेकर राजा से विवाद हुआ था। विवाद बढऩे पर सौरभ पर उसके साथियों ने चाकू से कई वार किए और पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। हत्या का प्रकरण दर्ज कर पुलिस द्वारा आरोपियों की पतासाजी के प्रयास किए जा रहे हैं।
आरोपियों की तलाश जारी
गढ़ा क्षेत्र में चौहानी के पास शनिवार की सुबह एक युवक की रक्तरंजित लाश बरामद की गई है। प्रकरण में दो आरोपियों द्वारा वारदात किए जाने की आशंका है, जिनकी तलाश की जा रही है।
- तुषार सिंह, डीएसपी
Created On :   6 Aug 2022 10:41 PM IST