- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- केंट थाना क्षेत्र में चैकिंग के...
केंट थाना क्षेत्र में चैकिंग के दौरान विवाद, थाने में हुआ हंगामा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । लॉकडाउन का पालन कराने के लिए केंट थाना क्षेत्र में भैंसासुर तिराहे पर चैकिंग के दौरान कार सवार दंपति को रोके जाने पर जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान कार सवार ने मोबाइल पर रिकॉर्डिंग शुरू कर घटना को फेसबुक पर लाइव कर पुलिस पर अभद्रता व पैसों की माँग करने का आरोप लगाया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा कार व उसमें सवार दंपति को थाने ले जाया गया। वहाँ भी काफी देर तक हंगामा होता रहा। जानकारों के अनुसार चैकिंग पॉइंट पर मौजूद एसआई कन्हैया चतुर्वेदी ने कार सवार हाथीताल निवासी गुलाब बजाज को रोका, कार में उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं। उनसे बाहर घूमने का कारण पूछा गया तो उन्होंने मंदिर जाने की बात कही, इस पर पुलिस अधिकारियों ने चालान करने को कहा, जिस पर श्री बजाज ने कहा कि वे अस्पताल जा रहे हैं। इस बात को लेकर हंगामा शुरू हुआ और थाने तक पहुँचा। थाने में टीआई विजय तिवारी के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।
चालानी कार्रवाई को लेकर विवाद
तीन पत्ती चौक पर बिना मास्क लगाए घूम रहे वाहन सवारों की चैकिंग के दौरान बुधवार की शाम बाइक सवार 3 युवकों एवं यहाँ मौजूद पुलिस कर्मियों में विवाद हो गया। दरअसल उक्त तीनों युवकों ने मास्क नहीं लगाया था और पुलिस द्वारा उन्हें रोकने के दौरान भागने का प्रयास भी उन्होंने किया, इसलिए उनकी आपस में कहा-सुनी हो गई और देर तक यहाँ हंगामे की स्थिति बनी रही। जानकारों की मानें तो एक मोटर साइकिल में नया मोहल्ला निवासी 3 युवक तेजी से शास्त्री ब्रिज की ओर से आ रहे थे और तभी उन्हें बिना मास्क पहना देखकर चैकिंग में लगे पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोकना चाहा। ऐसा होते ही युवक पुलिस कर्मियों से उलझ गए और देख लेने की धमकी देते हुए बिना चालान कटवाए ही वहाँ से चले गए। पुलिस कर्मियों द्वारा उनके नाम व पते की जानकारी लेकर ई-चालान भेजा जाएगा।
Created On :   22 April 2021 5:18 PM IST