कांग्रेसियों ने बैनर-पोस्टर फाड़े , भाजपा ने दर्ज कराई FIR, जानें कारण ?

Controversy in Congress-BJP workers on the birth anniversary of Pandit Madan Mohan Malviya
कांग्रेसियों ने बैनर-पोस्टर फाड़े , भाजपा ने दर्ज कराई FIR, जानें कारण ?
कांग्रेसियों ने बैनर-पोस्टर फाड़े , भाजपा ने दर्ज कराई FIR, जानें कारण ?

डिजिटल डेस्क जबलपुर। काशी हिंदू विवि के संस्थापक मदन मोहन मालवीय की जयंती मनाने पहुंचे कांग्रेसी उस समय आक्रोशित हो उठे, जब उन्होंने मालवीय जी की प्रतिमा को बैनर-पोस्टरों से घिरा हुआ पाया। महान नेता की जयंती मनाने के पहले कांग्रेसजनों ने प्रतिमा की रोटरी पर टांगे गए सभी बैनर-पोस्टर फाड़ कर अलग कर मालवीय जी को पुष्पांजलि अर्पित की। उधर बैनर पोस्टर फाड़े जाने की जानकारी लगने पर विधायक अंचल सोनकर अपने समर्थकों के साथ मालवीय चौक पहुंचे। वहां पर काफी देर हंगामा होने के बाद उन्होंने थाने पहुंचकर कांग्रेसियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
सुबह मालवीय चौक पहुंचे कांग्रेसजनों व मालवीय समाज के लोगों  ने जब देखा की मालवीय जी की प्रतिमा और रोटरी चारों तरफ से बैनर-पोस्टरों से ढक दी गई है, तो उन्होंने आक्रोश जताते हुए प्रशासन को आड़े हाथों लिया। आक्रोशित जनों ने विरोध प्रकट करते हुए प्रतिमा स्थल पर कारसेवा करते हुए बैनर पोस्टर हटा दिए। उन्होंने राजनैतिक दलों व सामाजिक संगठनों से इस बात की अपील की कि महापुरुषों का इस तरह से अपमान न किया जाए। पुष्पांजलि कार्यक्रम व कारसेवा के बाद कांग्रेसजनों के वहां से जाने के बाद विधायक अंचल सोनकर अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा होने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और विधायक को शांत कराया। उसके बाद विधायक ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। विधायक का कहना था कि कांग्रेसजनों ने मुख्यमंत्री और उनके स्वयं के बैनर पोस्टर फाड़े हैं। इस शिकायत के आधार पर लार्डगंज पुलिस ने नगराध्यक्ष दिनेश यादव, झल्ले लाल जैन, रेखा जैन मुकेश राठौर, मनोज नामदेव के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 294, 427 के तहत मामला दर्ज किया है।मालवीय समाज के लोगों  ने जब देखा की मालवीय जी की प्रतिमा और रोटरी चारों तरफ से बैनर-पोस्टरों से ढक दी गई है, तो उन्होंने आक्रोश जताते हुए प्रशासन को आड़े हाथों लिया।

 

Created On :   26 Dec 2017 1:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story