ओवरटेक करने को लेकर विवाद - एक की मौत, तीन गिरफ्तार

Controversy over overtake - one killed, three arrested
ओवरटेक करने को लेकर विवाद - एक की मौत, तीन गिरफ्तार
ओवरटेक करने को लेकर विवाद - एक की मौत, तीन गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सिवनी ।  डूंडासिवनी थाना क्षेत्र में ओवरटेकिंग को लेकर हुए विवाद में एक शख्स की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में कुछ अन्य आरोपियों के नाम भी सामने आ सकते हैं। घटना के बाद लोगों के आक्रोश को देखते हुए देर रात तक पुलिस लोगों को समझाइश देती रही। पुलिस की सक्रियता के कारण विवाद नहीं बढ़ सका।
यह है मामला
सोमवार की शाम को बरघाट के बुढ़ैना में एक सगाई कार्यक्रम से वापस लौट रहे अजय मरकाम, अशुंल गजभिए और नितेश उइके सभी निवासी चूनाभट्टी (सिवनी) की बाइकों को गोंदिया से सब्जी बेचकर पिकअप वाहन से वापस सिवनी लौट रहे जमीरुद्दीन पिता निजामुद्दीन (25) निवासी संत कबीर नगर उत्तरप्रदेश और वाहन चालक सलमान पिता शफीक खान (24) निवासी जमुनिया के पिकअप वाहन ने ओवरटेक कर दिया। कहा जा रहा है कि इस दौरान बाइक सवारों को कट लगा था। जिससे बौखलाए बाइक सवारों ने बाइक की गति तेज कर पिकअप को रुकवाया और पिकअप चालक जमीरूद्दीन के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने बताया कि बाइक सवार नशे में भी थे। इस बीच किसी ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी। पुलिस मौके से जाकर आरोपी और पिकअप चालक को लेकर थाने आई। जहां जमीरूद्दीन को चक्कर आने लगे। जिसके बाद डूंडासिवनी पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में दाखिल कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
लोग पहुंचने लगे थाने
मामले की जानकारी जैसे ही मृतक के परिजनों को लगी वैसे ही लोग थाने पहुंचने लगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी पारुल शर्मा सहित अन्य आला अधिकारी डूंडासिवनी थाने पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को मामले में हर संभव कड़ी कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया। पुलिस ने मामले में आरोपी बताए गए तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं शव को पीएम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। देर रात तक पुलिस सक्रिय रही।
और भी हो सकते हैं आरोपी
इस मामले में मृतक के परिजनों का कहना है कि मारपीट करने वालों में अन्य लोग भी शामिल थे। जिन्हे पुलिस ने आरोपी नहीं बनाया है। वहीं मामले में एसडीओपी पारुल शर्मा का कहना है कि मामले में कुछ अन्य लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद यदि और लोगों के नाम सामने आते हैं तो उन पर भी फौरन कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने इस मामले में धारा 302, 323 और 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
इनका कहना है,
मामला तात्कालिक गुस्से से जुड़ा है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और यदि अन्य आरोपियों के नाम सामने आते हैं तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
पारुल शर्मा, एसडीओपी सिवनी

 

Created On :   18 Feb 2020 2:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story