तेज आवाज में साउंड बॉक्स बजाने का विवाद बना वारदात का कारण

Controversy over playing sound box in loud voice became the reason for the incident
तेज आवाज में साउंड बॉक्स बजाने का विवाद बना वारदात का कारण
तेज आवाज में साउंड बॉक्स बजाने का विवाद बना वारदात का कारण

गढ़ा हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
डिजिटल डेस्क  जबलपुर ।  गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित गौतम मढिय़ा के पास रविवार की देर रात चाकू, तलवार से हमला कर 19 वर्षीय युवक विवेक झारिया की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड को लेकर पुलिस ने वारदात के कुछ ही घंटों के अंदर दो आरोपियों संतोष व तरूण चक्रवर्ती को हिरासत में लिया है वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जाँच में यह बात सामने आई है कि तेज आवाज में साउंड बॉक्स बजाने को लेकर चक्रवर्ती परिवार व राहुल ठाकुर के बीच विवाद चल रहा था और यही हत्या का कारण बना है। इस संबंध में टीआई राकेश तिवारी ने बताया कि गौतम मढिय़ा के पास सौरव ठाकुर की डेयरी है। उसकी डेयरी के सामने चक्रवर्ती परिवार रहता है। पिछले लॉकडाउन में डेयरी में तेज आवाज में साउंड बॉक्स बजाने की बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था उसके बाद 23 दिसम्बर को दोबारा विवाद हुआ था। बीती रात सौरव ठाकुर का नितिन चक्रवर्ती, करण व सचिन चक्रवर्ती आदि से विवाद हुआ था। वहाँ हुए विवाद के बाद सौरव ने अपने कुछ अन्य साथियों को बुलाया और गौतम मढिय़ा स्थित नितिन चक्रवर्ती के घर पहुँचकर गाली गलौज कर हथियार चमकाते हुए आतंक मचाया था। इस दौरान चक्रवर्ती परिवार की ओर से नितिन, तरूण, सचिन, करण, अम्मू, गोपाल, रंजीत और विक्की आदि चाकू, तलवार लेकर निकले और सौरव के साथियों को खदेड़ा, इस बीच विवेक झारिया भागते हुए गिर गया जिसे चक्रवर्ती परिवार ने घेरा और ताबड़तोड़ वार 
करते हुए उसकी हत्या कर दी। इस हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं सोमवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। 
 

Created On :   8 Jun 2021 4:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story