- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- संजय राऊत ने कहा - इतिहास बदल रही...
संजय राऊत ने कहा - इतिहास बदल रही भाजपा, दरेकर का मलिक पर निशाना
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के मालाड में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स को टीपू सुल्तान का नाम देने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। जहां एक ओर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि क्या भाजपा भूल गई कि किस तरह 2017 में कर्नाटक विधानसभा में टीपू सुल्तान की तारीफ की थी। वहीं शिवसेना भी इस मुद्दे पर कांग्रेस के साथ खड़ी हो गई है। शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता और सांसद संजय राऊत ने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने टीपू सुल्तान की तारीफ की थी क्या अब भाजपा उनसे इस्तीफा मांगेगी।
टीपू सुल्तान के नाम पर मंदिर में होती है आरतीः सावंत
प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सचिन सावंत ने राष्ट्रपति कोविंद का वह वीडियो ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने अपने भाषण के दौरान कहा था कि ‘टीपू सुल्तान को अंग्रेजों से लड़ते हुए ऐतिहासिक मृत्यु मिली है। साथ ही उन्होंने युद्ध के दौरान पहली बार मैसूर रॉकेट का इस्तेमाल किया था।’ सावंत ने कहा कि महापुरुषों को धर्म के आधार पर बांटकर नफरत फैलाना और ध्रुवीकरण की राजनीति करना ही भाजपा के काम करने का तरीका है। उन्होंने कहा कि इतिहास को सफेद स्याह रंगों में रंगकर भाजपा टीपू सुल्तान के नाम का विरोध कर रही है। लेकिन कोल्लूर के श्रीमुकांबिका मंदिर में रोजाना शाम साढ़े 7 बजे टीपू के सम्मान में सलाम मंगलआरती की जाती है। नंजनगुड स्थित श्रीकंठेश्वर मंदिर में टीपू द्वारा दिए गए पन्ना के लिंग की पूजा की जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस नेताजी सुभाष चंद्र बोस की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया उन्होंने भी टीपू सुल्तान को शहीद बताया था और मैसूर टाइगर को आजाद हिंद फौज के झंडे और वर्दी में जगह दी गई थी। उन्होंने कहा कि जब पेशवाओं की सेना ने अंग्रेजों के साथ मिलकर श्रीरंग मठ को उजाड़ दिया था तब मंदिर की सुरक्षा और मरम्मत का काम टीपू सुल्तान ने कराया था। मैसूर गजट में उन 156 मंदिरों की सूची है जिन्हें टीपू सुल्तान ने मदद दी थी। सावंत ने कहा कि भाजपा नगर सेवक ने साल 2013 में मुंबई के एक मार्ग का नामकरण टीपू सुल्तान के नाम पर रखने के प्रस्ताव रखा था जिसे समर्थन देने के लिए सारे भाजपा नगर सेवक मौजूद थे। साल 2013 से 2022 के बीच टीपू सुल्तान में क्या अंतर आ गया है।
इतिहास बदल रही भाजपाः संजय राऊत
वहीं संजय राऊत ने गुरूवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा को लगता है कि सिर्फ उसे इतिहास की जानकारी है। उनके इतिहासकार इतिहास बदल रहे हैं। इसके पहले शिवसेना नेता व मुंबई की महापौर किशोरी पेणनेकर ने कहा था कि स्पोर्ट काम्प्लेक्स का नाम रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर होना चाहिए। वहीं राकांपा प्रवक्ता और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक ने टीपू सुल्तान को शहीद बताया और कहा कि टीपू सुल्तान ने कभी भी अंग्रेजों के सामने सिर नहीं झुकाया। उनके खिलाफ लड़ते हुए शहीद हुए।
हिंदु विरोधी हैं नवाब मलिकः दरेकर
विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रविण दरेकर ने कहा कि नवाब मलिक मुसलमान हैं इसलिए टीपू सुल्तान की तारीफ कर रहे हैं और उनके नस नस में हिंदुओं के प्रति नफरत भरी हुई है। दरेकर ने कहा कि कांग्रेस के लिए सत्ता देशप्रेम से ज्यादा अहम है। इसीलिए असलम शेख मुस्लिम समुदाय की खुशामद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मामले में शिवसेना दोहरी भूमिका अपना रही है एक ओर शिवसेना कार्यकर्ता मालाड में स्थित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स को टीपू सुल्तान का नाम देने के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं दूसरी ओर पार्टी की ओर से यह दावा किया जा रहा है कि बीएमसी ने नामकरण की मंजूरी नहीं दी है। उन्होंने कहा कि राकांपा को मराठा सम्राज्य खत्म करने वाले टीपू सुल्तान के बारे में अपनी भूमिका साफ करनी चाहिए।
पुलिस में शिकायत
मामले में मुंबई पुलिस ने गुरूवार को स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स को टीपू सुल्तान का नाम देने के विरोध में प्रदर्शन करने वाले कुछ भाजपा व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। वहीं भाजपा विधायक अमित साटम ने मंत्री असलम शेख और मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। दरअसल दोनों ने आरोप लगाया था कि जब साटम नगरसेवक थे उन्होंने एक मार्ग को टीपू सुल्तान का नाम देने के लिए बीएमसी में प्रस्ताव रखा था। लेकिन जुहू पुलिस स्टेशन में की गई लिखित शिकायत में साटम ने दावा किया है कि मामले में जो दस्तावेज पेश किए गए उन पर उनके फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं। इसके पहले 26 जनवरी को स्पोर्ट काम्प्लेक्स के लोकार्पण समारोह के दौरान मुंबई भाजपा अध्यक्ष मंगलप्रभात लोढा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकार्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था।
Created On :   27 Jan 2022 8:36 PM IST