महाराष्ट्र में जल्द बनेगी समन्वय समिति, शरद पवार बन सकते हैं संयोजक

Coordination committee to be formed soon in Maharashtra, Sharad Pawar may become convenor
महाराष्ट्र में जल्द बनेगी समन्वय समिति, शरद पवार बन सकते हैं संयोजक
महाराष्ट्र में जल्द बनेगी समन्वय समिति, शरद पवार बन सकते हैं संयोजक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी की सरकार बनने के बाद अब इस सरकार को पूरे पांच साल बनाए रखने व राज्य में प्रभावी शासन देने की बड़ी चुनौती सामने है। इस चुनौती से पार पाने की कोशिश में आघाड़ी के वरिष्ठ नेता जुटे हैं। इस क्रम में सरकार में शामिल तीन अहम दलों शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के बीच समन्वय बनाए रखने के मकसद से राज्य में जल्द ही एक समन्वय समिति बनेगी। जानकारी के मुताबिक राकांपा सुप्रीमों शरद पवार इस समिति के संयोजक हो सकते हैं। 
दरअसल महाराष्ट्र में भाजपा के हाथ से सत्ता छीनकर महाविकास आघाड़ी की सरकार बनवाने में शरद पवार की अहम भूमिका रही है। ऐसे में आघाड़ी के नेताओं का मानना है कि सरकार में शामिल दलों के बीच समन्वय बनाने की जिम्मेदारी पवार ही ढंग से निभा सकते हैं।

सूत्र बताते हैं कि संभावित समन्वय समिति को लेकर प्रारंभिक चर्चा हुई है। इसके मुताबिक पवार की अध्यक्षता में बनने वाली इस समिति में शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस से तीन-तीन सदस्यों को शामिल किया जा सकता है। राकांपा के वरिष्ठ नेता व सांसद संजय राऊत ने भी कहा कि राज्य मंे जल्द ही एक समन्वय समिति का गठन होगा। यह समिति उद्धव सरकार द्वारा तय लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन करेगी। 

 

Created On :   3 Dec 2019 9:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story