कोरोना : नागपुर में 1338 नए संक्रमित, जानिए विदर्भ के ताजा आंकड़े, जलगांव में तीन दिन के लिए जनता कर्फ्यू

Corona: 1338 new infected in Nagpur, know the latest figures of Vidarbha
कोरोना : नागपुर में 1338 नए संक्रमित, जानिए विदर्भ के ताजा आंकड़े, जलगांव में तीन दिन के लिए जनता कर्फ्यू
कोरोना : नागपुर में 1338 नए संक्रमित, जानिए विदर्भ के ताजा आंकड़े, जलगांव में तीन दिन के लिए जनता कर्फ्यू

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम करने में प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं। संक्रमण नियंत्रित करने की प्रशासन और नागरिकों के सामने बड़ी चुनौती है। मंगलवार को 1338 नए संक्रमित मरीज मिलने से जिले में एक्टीव मरीजों की संख्या 11 हजार 411 पर पहुंच गई है। इसमें शहर के 9202 और ग्रामीण क्षेत्र के 220 मरीज हैं। नए संक्रमितों में शहर के 1049, ग्रामीण क्षेत्र के 286 और अन्य जिलों के 3 मरीज शामिल हैं। कोरोना से 6 मरीजों ने दम तोड़ दिया। मृतकों में शहर का 1, ग्रामीण क्षेत्र के 2 और अन्य जिले के 3 व्यक्ति शामिल हैं। मंगलवार को कुल 10 हजार 476 नमूनों की टेस्ट की गई, जिसमें से 1338 नमूने पॉजिटिव पाए गए। शहर में 6616 आरटीपीसीआर और 652 एंटीजन नमूनों की जांच की गई। ग्रामीण क्षेत्र में 1195 आरटीपीसीआर और 2003 एंटीजन जांच की गई। अब तक कुल 13 लाख, 26 हजार 99 की जांच की जा चुकी है। कोरोना को मात देकर मंगलवार को 997 लोग घर लौटे। स्वस्थ होने वालों में शहर के 713 और ग्रामीण क्षेत्र के 284 व्यक्ति शामिल हैं। अब तक 1 लाख, 44 हजार 525 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण से अब तक 4407 मरीजों ने दम तोड़ा है। मरनेवालों में शहर के 2838, ग्रामीण क्षेत्र के 784 और अन्य जिले के 785 व्यक्ति शामिल हैं।

विदर्भ के ताजा आंकड़े

मंगलवार का दिन अमरावती जिला प्रशासन के लिए कुछ राहत लेकर आया। यहां संक्रमितों की संख्या घट गई। दूसरी ओर यवतमाल और वर्धा में हालात निरंतर बिगड़ते नजर आ रहे हैं। अमरावती में जहां 282 नए मरीज मिले वहीं यवतमाल में 318 मरीजों में इजाफा हो गया। वर्धा में भी 214 नए मरीज मिले हैं। वर्धा में कोरोना के पहले दौर में भी कभी एक दिन में मरीजों की इतनी बड़ी तादाद नहीं देखी गई थी। अमरावती में मंगलवार को 3 लोगों ने कोरोना से जूझते हुए जान गंवा दी लेकिन मरीजों की संख्या काफी हद तक नियंत्रण में आ गई। अब तक यहां पर प्रतिदिन 600 से अधिक मरीज ही आ रहे थे लेकिन मंगलवार को संख्या घटकर 282 पर आ गई। जिला प्रशासन की कड़ी पाबंदियां कोरोना की रफ्तार को रोकने में सफल रहीं। उधर यवतमाल में मरीजों की तादाद कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। यवतमाल में 2 लोगों की मृत्यु के साथ 318 नए मरीज पाए गए। वर्धा में भी 2 लोगों ने कोरोना से जूझते हुए दम तोड़ दिया तथा 224 नए मरीज भी मिले हैं। इसी प्रकार चंद्रपुर में 1 व्यक्ति की मृत्यु हो गई तथा 82 नए मरीज भी मिले हैं। गड़चिरोली में 27, गोंदिया में 12 तथा भंडारा में 45 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

अकोला जिले में 3 की मौत, 267 नए संक्रमित

अकोला जिले में मंगलवार को 3 कोरोना बाधित मरीजों की मौत हुई। जिससे मृतकों की तादाद बढ़कर 389 तक पहुंच गई है। एक दिन में 267 नए कोरोना पॉजिटिव बढ़ने से कुल मरीजों की संख्या 19,500 हो गई है। 233 लोग डिस्चार्ज किए गए, जिससे घर वापसी करने वाले कुल 14,342 हो गए हैं। 4769 एक्टिव मरीजों का अस्पताल और घरों में इलाज जारी है। 

बुलढाणा जिले में मंगलवार को दो मरीजों की मौत हुई तथा 579 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से अब कुल मरीज 22,400 तथा मृतकों का आंकड़ा 203 हो गया है। 392 के स्वस्थ होने से अब ठीक होने वालों की कुल संख्या 19,248 हो गई है। 3,029 एक्टिव मरीजों का इलाज जारी है। 

वाशिम जिले में मंगलवार को 112 नए मरीज मिलने से कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10,206 हो गई है। मृतकों की संख्या 163 पर स्थिर रहीं। 136 लोग ठीक होने से अब स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या बढ़कर 8,587 हो गई है। 1,298 एक्टिव मरीजों का उपचार जारी है। 

जलगांव में तीन दिन के लिए जनता कर्फ्यू

जलगांव जिले में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए पालकमंत्री ना. गुलाबराव पाटील ने दिए निर्देशांनुसार जिलाधिकारी अभिजीत राऊत ने शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार ऐसे तीन दिनों का जनता कर्फ्यू घोषित किया है। जलगांव जिले में कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ रही है। 

Created On :   9 March 2021 4:40 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story