भायखला महिला जेल में छह बच्चों समेत 43 कोरोना संक्रमित

Corona - 43 corona infected including six children in Byculla Womens Jail
भायखला महिला जेल में छह बच्चों समेत 43 कोरोना संक्रमित
कोरोना भायखला महिला जेल में छह बच्चों समेत 43 कोरोना संक्रमित

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के भायखला महिला जेल में 37 महिला कैदियों और जेल में रहने वाले 6 बच्चों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। पिछले 10 दिनों में जांच के दौरान इनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से ज्यादातर को इलाज के लिए क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है जहां उनकी हालत स्थित बताई जा रही है। एक गर्भवती महिला कैदी को रोकोना संक्रमित पाए जाने के बाद एहतियातन जीटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में महिला जेल में बंद 120 कैदियों और उनके साथ रहने वाले बच्चों की कोरोना संक्रमण के लिए जांच की गई है। इनमें से रविवार तक 43 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमित पाई गई महिलाओं और बच्चों को मझगांव के पाटणवाला स्कूल में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है। मुंबई महानगर पालिका ने जेल को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया। बता दें कि इसी जेल में एल्गार परिषद मामले में आरोपी सुधा भारद्वाज, ज्योति जगताप, शोमा से, बेटी शीना बोरा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार इंद्रानी मुखर्जी, यस बैंक घोटाले के आरोपी राणा कपूर की पत्नी और बेटियां भी बंद हैं। जेल अधिकारियों के मुताबिक इनकी भी जांच कराई गई थी और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

17 सितंबर को तीन कैदियों की तबीयत खराब होने के बाद उनकी जांच की गई तो कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद उनके संपर्क में आए सभी लोगों की जांच की गई और रविवार तक 43 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। वहीं मुंबई में कोरोना संक्रमण के ताजा मामले लगभग स्थिर बने हुए हैं। शनिवार को मुंबई में 454 नए कोरोना संक्रमित पाए गए थे और पांच लोगों की जान चली गई थी। इसी दौरान 580 लोग इस महामारी को मात देने में भी कामयाब रहे। शनिवार को महागनर में 40 हजार 911 लोगों की कोरोना संक्रमण के लिए जांच की गई थी। फिलहाल महानगर में सक्रिय मरीजों की संख्या 4676 है और संक्रमण दोगुने होने की दर बढकर 1195 दिन पर पहुंच गई है। मुंबई की 53 इमारतें अब भी संक्रमण के मामलों के चलते सील हैं

Created On :   26 Sept 2021 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story