कोरोना : औरंगाबाद में 9, जलगांव में 8 की मौत, अकोला में मिले 65 संक्रमित

Corona: 9 Died in Aurangabad, 8 in Jalgaon, 65 infected in Akola
कोरोना : औरंगाबाद में 9, जलगांव में 8 की मौत, अकोला में मिले 65 संक्रमित
कोरोना : औरंगाबाद में 9, जलगांव में 8 की मौत, अकोला में मिले 65 संक्रमित

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। गुरुवार को कोरोना ने जहां औरंगाबाद में 9 लोगों की जान ले ली, वहीं 283 नए संक्रमित भी मिले। इस तरह जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा अब 15,774 पर पहुंच गया है, वहीं 509 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जलगांव भी औरंगाबाद से आगे निकलने की होड़ में है। गुरुवार को 8 लोगों के दम तोड़ने से पहले ही कोरोना अब तक कुल 584 मौतों से औरंगाबाद को पछाड़ चुका है। वहां, गुरुवार को 321 और पॉजिटिव मिलने के बाद मरीजों की संख्या बढ़ कर 13,087 पर पहुंच गई है।
 
संगमनेर में कोरोना से 28 लोग संक्रमित 

संगमनेर शहर और तहसील में शाम तक 28 लोग संक्रमित बताए गए हैं। 8 पुलिस कर्मियों सहित कुल 31 को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अब 142 लोगों का इलाज चल रहा है। 

अकोला में मिले 65 नए संक्रमित 

अकोला जिले में कोरोना की नियमित जांच में 55 तथा रैपिड टेस्ट में 10 समेत कुल 65 संक्रमित पाए गए। अब जिले में 2,890 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की जा चुकी है। अब तक 113 मरीजों की मौत हो चुकी है। 18 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं, जिससे डिस्चार्ज होने वालों की तादाद 2,304 हो गई है। 463 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जीएमसी में हो रहा है। 

बुलढाणा में मिले 70 कोरोना संक्रमित

बुलढाणा में नियमित तथा रैपिड जांच में गुरुवार को प्राप्त 472 रिपोर्ट के तहत 70 नए संक्रमित मरीज पाए गए। शिवाजी नगर, खामगांव निवासी 62 वर्षीय संक्रमित महिला की मृत्यु हुई है। स्वस्थ होने से 11 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया। इस कारण संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,687 पर पहुंच गई है। स्वस्थ होकर 990 मरीज अबतक घर लौट चुके हैं। अस्पतालों में 662 एक्टिव मरीजों पर उपचार जारी है तथा अबतक कोरोना की चपेट में 35 मरीज अबतक अपनी जान गंवा चुके हैं।  

वाशिम में मिले 23 कोरोना संक्रमित मरीज

वाशिम में गुरुवार को 23 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ पाए गए तथा 5 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जिलेभर में अब तक 5,034 मरीजों की जांच में 781 संक्रमित मरीज मिले तथा 460 को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया, 12 की अबतक मृत्यु हो चुकी है। इसी प्रकार जिले के विविध कोविड केअर सेंटरों में 322 बाधितों पर उपचार जारी है। 


 

 

Created On :   6 Aug 2020 4:02 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story