- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कोरोना का पलटवार - सैम्पलिंग घटने...
कोरोना का पलटवार - सैम्पलिंग घटने के बाद भी बढ़ रहे मरीज
जनवरी से मार्च आते-आते घट गईं जाँचें, कोरोना कंट्रोल रूम के नंबर भी ठप्प, बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विक्टोरिया में आज से शुरू होगा कोरोना वार्ड, निगम करेगा जागरूक, शुक्रवार को आए 47 केस
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जिले में जनवरी माह में प्रतिदिन हो रहीं जाँचों के मुकाबले फरवरी और मार्च में कम जाँचें हुईं, बावजूद इसके मरीज अब ज्यादा मिल रहे हैं। अगर विभाग सैम्पलिंग बढ़ाता है, तो जाहिर सी बात है कि नए संक्रमितों की संख्या और बढऩा तय है। बढ़ते मामलों को देखते हुए विक्टोरिया में आज कोरोना के लिए एक वार्ड शुरू किया जा रहा है। यहाँ कोरोना के एसिम्टेमैटिक और सामान्य लक्षण वाले मरीज भर्ती किए जाएँगे। गंभीर मरीजों को मेडिकल भेजा जाएगा।
कंट्रोल रूम के नंबर उपयोग में नहीं
आम लोगों और कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम की व्यवस्थाएँ अब ठप्प हो चुकी हैं, इसकी बानगी यह है कि कंट्रोल रूम के नंबर अब सेवा में नहीं हैं। प्रश्न यह उठता है कि होम आइसोलेशन में जो मरीज हैं, अगर उन्हें कोई समस्या होती है तो वे कंट्रोल रूम में कैसे संपर्क करेंगे? कोरोना कंट्रोल रूम के लिए 2637500 से लेकर 515 तक हेल्पलाइल नंबर जारी किए गए थे। इन पर कॉल करने पर पता चला कि ये नंबर अब उपयोग में नहीं हैं।
इस तरह कम हुईं जाँचें
61 जनवरी से 25 जनवरी तक जिले में औसतन 1400 जाँचें प्रतिदिन हुईं, इनमें से कुछ दिन ऐसे भी थे, जब सैम्पलिंग 2 हजार से ज्यादा हुई। इस दौरान 7 जनवरी को 1625 सैम्पल्स की जाँच में 46 मरीज मिले थे। 12 मार्च को 994 सैम्पल की जाँच में ही 47 नए मरीज मिल गए।
626 जनवरी से 12 मार्च तक 46 दिनों में केवल 6 दिन ही ऐसे थे, जब 1000 से ज्यादा सैम्पल्स की जाँच हुई, वहीं इसके अलावा बाकी दिनों में औसतन 700 के करीब ही सैम्पलिंग हुई।
मेडिकल में बढ़ी मरीजों की संख्या
मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड इंचार्ज डॉ. संजय भारती ने बताया कि पिछले हफ्ते तक जहाँ 6-7 मरीज भर्ती हो रहे थे, तब संख्या 12 तक पहुँच गई है।
इनका कहना है
आम लोगों से अपील है कि मास्क जरूर लगाएँ। बेहद जरूरी हो तब ही इंदौर, भोपाल, नागपुर, मुंबई जैसे शहरों में जाएँ और अगर वहाँ से लौट रहे हैं, तो कोविड टेस्ट जरूर कराएँ। बढ़ते मामलों को देखते हुए सैम्पलिंग भी बढ़ाई जा रही है।
-डॉ. मनीष कुमार मिश्र, सीएमएचओ
Created On :   13 March 2021 3:29 PM IST