कोरोना संकट के चलते बंद है आम आदमी का प्रवेश 

Corona crisis : Post will be accepted at the gate of the ministry
 कोरोना संकट के चलते बंद है आम आदमी का प्रवेश 
मंत्रालय के गेट पर स्वीकारा जाएगा डाक  कोरोना संकट के चलते बंद है आम आदमी का प्रवेश 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संकट के चलते मंत्रालय के प्रवेश द्वार के पास स्थित प्रवेशपास की खिड़कियों पर डाक-पत्र आदि स्वीकारा जाएगा। मंत्रालय के गार्डन गेट के प्रवेश पास की खिड़कियों पर नागरिकों और क्षेत्रिय कार्यालयों के कर्मचारियों द्वारा प्राप्त टपाल को स्वीकारा जाएगा। सोमवार को राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में परिपत्र जारी किया है। इसके अनुसार सरकार का यह परिपत्र तत्काल प्रभाव से लागू होगा। डाक स्वीकार करने के लिए खिड़की सुबह 10.30 से शाम 4.30 बजे तक शुरू रहेगी। कर्मचारियों के भोजन के समय संबंधित विभागों को डाक स्वीकार करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी। प्रवेशपास की खिड़कियों पर डाक स्वीकारने के लिए मंत्रालय के विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।

प्रवेश पास खिड़कियों पर आंगतुकों को मंत्रालय में प्रवेश के लिए पास देने की सुविधा शुरू होने के बाद डाक स्वीकारने की व्यवस्था को बंद कर दिया जाएगा। कोरोना के कारण सरकार के गृह विभाग के परिपत्र के अनुसार 16 मई 2020 से मंत्रालय में सामान्य लोगों के प्रवेश पर पाबंदी है। आंगतुकों को प्रवेश के लिए संबंधित विभाग अथवा मंत्री कार्यालय से लिखित पत्र लाना पड़ता है। पत्र नहीं होने के कारण आंगतुकों को वापस लौट जाना पड़ता है। इसके मद्देनजर प्रवेश द्वार पर उनकी डाक स्वीकारने की व्यवस्था से नागरिकों को राहत मिलने की उम्मीद है। 

 

Created On :   30 Aug 2021 9:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story