- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आँकड़ों में कोरोना खत्म - 12 लाख...
आँकड़ों में कोरोना खत्म - 12 लाख ग्रामीणों की ट्रेसिंग, कोविड पॉजिटिव निकले सिर्फ 42
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जिले के ग्रामीण क्षेत्र की लगभग 12 लाख 25 हजार की आबादी में से 12 लाख 8 हजार लोगों के घरों तक पहुँचकर सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। किल कोरोना अभियान में इस दौरान लगभग 56 सौ मरीज मिले जो सर्दी, बुखार व अन्य बीमारियों से पीडि़त थे, जिन्हें दवाइयाँ भी दी गईं। प्रशासन का दावा है किलगभग 99 फीसदी आबादी को कवर करते हुए तीसरा चरण पूरा कर लिया गया है।
जिन ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण के तेजी से फैलने पर चिंता जताई जा रही थी वहीं से अच्छी खबर आई है। प्रशासन का दावा है कि किल कोरोना अभियान में 12 लाख 8 हजार लोंगों को सर्वे में शामिल किया गया। ग्रामीण क्षेत्र की कुल आबादी का 99 प्रतिशत लोगों में से महज 38 कोरोना संक्रमित मिले। आंकडों से ताज्जुब हो सकता है लेकिन सरकारी रिकार्ड के हिसाब से कोरोना अब खत्म होने की स्थिति पर आ गया है।
अलग-अलग दो टीमें
*अभियान के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 1142 प्राइमरी और 206 सुपरवाइजर टीमों का गठन किया गया।
*प्राइमरी में आँगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं के अलावा ग्राम सहायकों को शामिल किया गया।
*इनका कार्य पूरे क्षेत्र में जाकर जानकारी एकत्रित करने का रहा।
*दूसरी टीम में सीएचओ तथा एएनएम शामिल रहे जिन्होंने लक्षणों के आधार पर दवाईयां दी।
सर्वे टीम को दें सही जानकारी
किल कोरोना अभियान के चौथे चरण में डोर-टू-डोर सर्वे के लिए गठित टीमों को बीमार और कोरोना संदिग्ध मिले लोगों को तुरंत आइसोलेट करने तथा समीपी फीवर क्लीनिक से उनका कोविड टेस्ट कराने के निर्देश कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने दिए हैं। उन्होंने नागरिकों से स्वास्थ्य सर्वे के लिए घर पहुँचने वाली टीमों को सहयोग करने व सही जानकारी देने की बात कही है।
Created On :   26 May 2021 4:05 PM IST