कोरोना महाविस्फोट, एक ही दिन में दोगुने हुए एक्टिव केस

Corona explosion, active cases doubling in a single day
कोरोना महाविस्फोट, एक ही दिन में दोगुने हुए एक्टिव केस
70 नए मरीज मिले, 143 हुए एक्टिव केस कोरोना महाविस्फोट, एक ही दिन में दोगुने हुए एक्टिव केस

डिजिटल डेस्क जबलपुर। जिले में बुधवार को कोरोना महाविस्फोट हुआ। एक ही दिन में 70 नए मरीज मिले। ये मरीज 5150 सेम्पल्स की जांच में सामने आए हैं। वहीं एक भी मरीज को डिस्चार्ज नहीं किया गया। नए संक्रमितों को मिलाकर जिले में एक्टिव मामलों की संख्या एक ही दिन में दोगुनी हो गई है। वर्तमान में 143 एक्टिव हो गए हैं। इनमें से अधिकतर मरीज होम आइसोलेशन में हैं। नए संक्रमितों में से ज्यादातर में ट्रेवल हिस्ट्री मिली है। मरीजों की संख्या बढऩे के साथ रिकवरी रेट में भी गिरावट आ रही है। अब रिकवरी रेट 98.39 प्रतिशत पर आ गया है।
जिले में अब तक
कुल संक्रमित - 50978
ठीक हुए - 50162
कुल मौतें - 675

Created On :   5 Jan 2022 10:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story