कटनी में कोरोना विस्फोटक, एक दिन में 48 कोरोना पॉजीटिव 

Corona Explosives in Katni, 48 Corona Positives in One Day
कटनी में कोरोना विस्फोटक, एक दिन में 48 कोरोना पॉजीटिव 
कटनी में कोरोना विस्फोटक, एक दिन में 48 कोरोना पॉजीटिव 

डिजिटल डेस्क कटनी। जिले में एक बार फिर कोराना विस्फोट हुआ है। धुरेड़ी और इसके दूसरे दिन मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए सेम्पलों की रिपोर्ट में 48 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।इस खबर से स्वास्थ्य विभाग में एक बार फिर हड़कम्प व्याप्त हो गया है। इसमे 26 केस रेपिड एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट में और 22 केस मेडिकल कॉलेज जबलपुर की रिपोर्ट में मिले हैं। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ढाई हजार के करीब पहुंचने जा रही है, इसके बावजूद लोगों द्वारा न तो सरकार की गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है और न ही सतर्कता बरती जा रही है।जिसके चलते पॉजीटिव मरीजों की संख्या में बढ़ती जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे कोरोरना जागरूकता अभियान के बावजूद जिले में कोरोना संक्रमण का असर रूकने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।
 

Created On :   31 March 2021 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story