कोरोना: पाँच नए पॉजिटिव मिले, चार राठौर परिवार के, विजय नगर की एक मुस्लिम महिला भी, मचा हड़कंप

Corona: Five new positives, four from Rathore family, also a Muslim woman from Vijay Nagar, stirred up
कोरोना: पाँच नए पॉजिटिव मिले, चार राठौर परिवार के, विजय नगर की एक मुस्लिम महिला भी, मचा हड़कंप
कोरोना: पाँच नए पॉजिटिव मिले, चार राठौर परिवार के, विजय नगर की एक मुस्लिम महिला भी, मचा हड़कंप


डिजिटल डेस्क जबलपुर। आईसीएमआर लैब से  शनिवार की रात प्राप्त हुई सेम्पल की परीक्षण रिपोट्र्स में पांच रिपोट्र्स कोविड- 19 पॉजिटिव पाई गई है । इनमे चार नमिता राठौर उम्र 44 बर्ष, लता राठौर उम्र 37 बर्ष , अश्विनी राठौर उम्र 23 बर्ष और रीतेश राठौर उम्र 38 बर्ष  पूर्व में संक्रमित सुशील राठौर के परिवार से सम्बंधित है । जबकि एक अन्य कचनार सिटी विजय नगर निवासी नुसरत परवीन हैं।  नुसरत परवीन का 13 अप्रैल को भी सेम्पल लिया गया था, तब उनकी रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई थी । गौरतलब है कि शनिवार को 78 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट आईसीएमआर लैब से प्राप्त हुई हैं । इनमें से पांच सेम्पल पॉजिटिव पाए गए हैं , जबकि एक को प्रोसेस में है और शेष 72 सेम्पल की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई हैं ।

Created On :   18 April 2020 11:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story