- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कोरोना ने रोका हवाई सफर, यात्री...
कोरोना ने रोका हवाई सफर, यात्री संख्या में आई 60 फीसदी की कमी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना का असर हवाई सफर में भी देखने को मिल रहा है। सामान्य दिनों में जहाँ जबलपुर से अन्य शहरों के लिए सात फ्लाइट थीं वहीं अब मात्र एक ही बची है वह भी दिल्ली से जबलपुर आकर बिलासपुर जाने वाली है। अन्य सभी शहरों के लिए फ्लाइट बंद होने का कारण यात्री संख्या में कमी आना बताया जा रहा है। डुमना सूत्रों की मानें तो वर्तमान समय में मात्र 20 प्रतिशत पैसेंजर लोड मिल रहा है। सामान्य दिनों में जहाँ 80 से 85 फीसदी तक फ्लाइट का लोड रहता है, मगर कोरोना संक्रमण के कारण जबलपुर से अन्य शहरों दिल्ली, मुंबई, पुणे, हैदराबाद की फ्लाइट बंद हैं। हालाँकि एक फ्लाइट दिल्ली से आकर बिलासपुर जाने वाली ही चालू है, मगर उसमें भी सामान्य दिनों की तरह पैसेंजर नहीं मिल रहे हैं। इस बीच कभी-कभी बैंगलोर रूट पर पैसेंजर मिलने के कारण इस रूट पर फ्लाइट का संचालन भी होता है। पिछले सप्ताह दो दिन इस रूट पर जबलपुर से फ्लाइट संचालित हुई हैं। डुमना प्रबंधन का मानना है कि एक जून के बाद शायद यात्री संख्या में बढ़ोत्तरी हो सके।
रेलवे के यात्री भी कम, ट्रेनें हो रहीं रद््द 6 वहीं दूसरी ओर रेलवे के सफर में भी ग्रहण लगा हुआ है। जबलपुर मंडल से सामान्य दिनों में जहाँ 124 यात्री गाडिय़ों का संचालन किया जाता था अब यहाँ से करीब 68 यात्री गाड़ी ही चल रही हैं। कोरोना के कारण अब मात्र 30 फीसदी यात्री ही सफर कर रहे हैं। यात्री संख्या कम होने के कारण अधिकांश ट्रेनें भी रद््द करनी पड़ी हैं।
Created On :   29 May 2021 5:10 PM IST