कोरोना कम हुआ है, खत्म नहीं, चीन में फिर से लॉकडाऊन लगाने की नौबत

Corona has reduced, not finished, there is a possibility of imposing lockdown again in China
कोरोना कम हुआ है, खत्म नहीं, चीन में फिर से लॉकडाऊन लगाने की नौबत
उपमुख्यमंत्री की चेतावनी कोरोना कम हुआ है, खत्म नहीं, चीन में फिर से लॉकडाऊन लगाने की नौबत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कोरोना से बचाव के लिए मास्क नहीं पहनने वालों को चेताया है। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना के मामले कम हुए हैं। लेकिन कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। चीन में कोरोना के कहर के कारण लॉकडाउन लागू करने की नौबत आ गई है। इसलिए हमें कोरोना को हल्के में नहीं लेना चाहिए। रविवार को पुणे में एक कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यहां पर सभी लोगों ने मास्क निकाल दिया है। लेकिन कोरोना खत्म नहीं हुआ है। सभी लोगों को मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मैं दो सालों से नियमित रूप से मास्क का इस्तेमाल करता हूं। मैं सिर्फ भोजन, पानी पीने और सोते समय मास्क निकालता हूं। क्योंकि मेरे कारण किसी दूसरे व्यक्ति को परेशानी नहीं होनी चाहिए। मैंने गत शुक्रवार को मास्क पहनकर ही राज्य सरकार का बजट पेश किया था। जबकि महाविकास आघाड़ी के कुछ विधायकों ने मुझसे मास्क निकालने का आग्रह किया। लेकिन मैंने मास्क नहीं निकाला। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के एक मंत्री को तो दो महीने में तीन बार कोरोना हो चुका है। 

Created On :   13 March 2022 7:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story