- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कोरोना का कहर - एक दर्जन ट्रेनें...
कोरोना का कहर - एक दर्जन ट्रेनें रदद, यात्रियों की मुसीबत - कई शहरों की कनेक्टिविटी पर पड़ेगा असर
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पश्चिम मध्य रेलवे ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जबलपुर से चलने वाली 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इन ट्रेनों में हावड़ा, लखनऊ, इंदौर के अलावा रीवा, सिंगरौली, अंबिकापुर इंटरसिटी ट्रेनें शामिल हैं। ये सभी ट्रेनें अगले आदेश तक रद्द रहेंगी। भले ही रेलवे प्रशासन इन ट्रेनों को रद्द करने के पीछे यात्री संख्या कम होना बता रहा है लेकिन कर्मचारियों में इस बात को लेकर चर्चा है कि लगातार बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं और स्टाफ की कमी बन रही है, जिसके चलते इतनी अधिक संख्या में यात्री ट्रेनें रद्द करने की नौबत आ गई है।
आवागमन के साधनों में कमी
जानकारों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते आवागमन के साधनों में पहले से ही कमी बनी हुई है। इसके अलावा आसपास के रूट, जबलपुर से कटनी, सतना, रीवा और इंदौर जाने के लिए सड़क मार्ग को छोड़, बड़ी संख्या में यात्री रेल यात्रा ज्यादा पंसद कर रहे हैं मगर अचानक बड़ी संख्या में ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों के समक्ष आवागमन के साधन की कमी आने से परेशानी और बढ़ गई है।
Created On :   13 May 2021 2:29 PM IST