कोरोना का कहर: दो और पॉजिटिव मिले, कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 59 पहुँची

Corona havoc: Two more positives found, total corona positive number reached 59
कोरोना का कहर: दो और पॉजिटिव मिले, कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 59 पहुँची
कोरोना का कहर: दो और पॉजिटिव मिले, कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 59 पहुँची


डिजिटल डेस्क जबलपुर। आईसीएमआर लैब से आज शनिवार की देर रात मिली 70 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट में दो को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है ।  इनमें गोहलपुर अमखेरा रोड निवासी 27 वर्षीय आकाश शर्मा और मोतीनाला निवासी 40 वर्षीय अंजुम निशा शामिल हैं । इस तरह आज शनिवार को कुल 16 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं । इन्हें मिलाकर जबलपुर में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 59 तक पहुंच गई है । इनमें से सात स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं । जबकि एक का मृत्यु के बाद लिया गया सेम्पल परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया था ।                       
      आज शनिवार को आईसीएमआर लैब से कुल 255 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं । इनमें 16 कोरोना पॉजिटिव और 237 निगेटिव पाई गई हैं । जबकि 2 सेम्पल को अंडर प्रोसेस रखा गया है । आकाश शर्मा गोहलपुर में उसी बिल्डिंग का रहने वाला  हैं जहां पूर्व में संक्रमित पाया गया रौनक सोनकर भी किराए से रहता है ।

Created On :   25 April 2020 11:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story