जबलपुर में कोरोना : 4 मौतें, 86 नए मरीज , पूर्व संक्रमिता के परिवार से आ रहे केस

Corona in Jabalpur: 4 deaths, 86 new patients, cases coming from family of former infectious
जबलपुर में कोरोना : 4 मौतें, 86 नए मरीज , पूर्व संक्रमिता के परिवार से आ रहे केस
जबलपुर में कोरोना : 4 मौतें, 86 नए मरीज , पूर्व संक्रमिता के परिवार से आ रहे केस

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ, वहीं पहली बार एक दिन में चार मौतें भी दर्ज हुई हैं। जिले में 86 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। नए पॉजिटिव में विश्वकर्मा का बाड़ा लटकारी का पड़ाव निवासी 72, 36 और 30 साल की महिलाएं, 15 साल की बालिका एवं 37 वर्षीय पुरुष, धोबीघाट कृष्णा कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय पुरुष, लालमाटी निवासी 50 वर्षीय पुरुष, गेट नम्बर एक रानीताल के पास रहने वाला  46 वर्षीय पुरुष, पुलिस लाइन का 37 वर्षीय पुरुष, शारदा नगर करिया पाथर की 28 वर्षीय महिला और 32 वर्ष का पुरुष, सुंदर विहार नर्मदा रोड में रहने वाला  51 वर्षीय पुरुष, दया नगर पार्क के सामने यादव कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय महिला और चार साल की बालिका, शिवनगर उखरी निवासी 4 साल की बालिका, समीक्षा कॉलोनी उत्तर सिविल लाइन की 30 वर्षीय महिला, वंशकार मोहल्ला प्रेमसागर निवासी 63, 50, 48 40 और 22 साल के पुरुष और 20, 25, 26, 27, 40 और 45 वर्ष की महिलाएं शामिल हैं।      नए संक्रमितों में बेलबाग थाना के सामने रहने वाले 42, 45 वर्षीय पुरुष, 49 साल की महिला एवं 15 साल की बालिका, 13 नंबर वार्ड  खितौला का 56 वर्ष का पुरुष, न्यू शास्त्री नगर की 37 वर्षीय महिला, नव निवेश कॉलोनी गंगानगर गढ़ा निवासी 29 वर्षीय महिला, 18 वर्ष का युवक एवं 11 वर्ष का बालक, छोटा जैन मंदिर के पास पुरवा निवासी 22 वर्षीय युवती, 21 नंबर गली सदर निवासी 49 वर्षीय महिला, ललित कॉलोनी का 62 वर्षीय पुरुष व 58 साल की महिला, अमर नगर बड़ा पत्थर रांझी का 34 वर्षीय पुरुष, गढ़ा की 21 वर्षीय युवती, पुष्पक नगर अधारताल का 59 वर्षीय पुरुष और 45 साल की महिला, साउथ सिविल लाइन निवासी 53 वर्षीय पुरुष, जवाहर नगर अधारताल का 28 साल का व्यक्ति, पुलिस लाइन का 4 वर्ष का बालक, शीतलामाई वार्ड निवासी 60 व 26 वर्षीय महिलाएं और 18 वर्ष का युवक, प्रथम रेसीडेंसी अयप्पा स्कूल के पास बिलहरी  का 44 वर्षीय पुरुष और 39 साल की महिला, शासकीय प्राथमिक स्कूल के पास ट्रांसपोर्ट नगर चण्डाल भाटा का  45 वर्षीय पुरुष और 55 एवं 29 वर्ष की महिलाएं संक्रमित मिली हैं। 
   अन्य नए संक्रमितों में  हाथीताल की 22 वर्ष और बाई का बगीचा निवासी 26 साल की युवती, गोहलपुर का 55 वर्षीय पुरुष, वार्ड नंबर 3  सदर निवासी 68 व 47 वर्ष के पुरुष, जीके हुसैन कम्पाउंड सदर निवासी 55 वर्षीय पुरुष एवं 43 साल की महिला, कमलनगर ग्वारीघाट निवासी 33 एवं 60 वर्षीय पुरुष, गली नम्बर 18 निवासी 35 वर्षीय पुरुष, सदर निवासी 45 वर्षीय महिला, दरहाई सराफा के 60 वर्षीय पुरुष, खटीक मोहल्ला निवासी 78 वर्ष का वृद्ध, बंगाली कॉलोनी के पीछे बाई का बगीचा निवासी 40 साल की महिला, अंशुल विहार महानद्दा निवासी 25 एवं 27 वर्ष के युवक, लालमाटी सिद्धबाबा निवासी 45 वर्षीय पुरुष, भगवान विहार नेपियर टाउन का  55 वर्षीय पुरुष, पुनीत नगर अधारताल निवासी 36, शक्तिनगर मदनमहल का 40, उडिय़ा मोहल्ला छोटी ओमती निवासी 57, गली नम्बर 6 सदर का 38, मैत्रेयी नगर महाराजपुर निवासी 42 और  सुभाष नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के  45-45 वर्ष के पुरुष शामिल हैं।
   मृतकों में सदर की दो महिलाएं- सदर निवासी 60 साल की महिला हैं, जिन्हें 6 अगस्त को बुखार, सांस लेने में तकलीफ होने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। कोविड सस्पेक्टेड वार्ड में उनका इलाज शुरू हुआ तथा उसी दिन सैंपल भी लिया गया। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार वे पहले से ही ब्लड प्रेशर, थायरॉयड और हृदय रोग से पीडि़त थीं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें कोविड आईसीयू में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया, लेकिन मंगलवार रात उनका निधन हो गया। वहीं 7 अगस्त को मेडिकल में भर्ती हुईं 68 साल की महिला, जिनका सैंपल 5 अगस्त को विक्टोरिया में लिया गया था की रिपोर्ट 7 अगस्त को पॉजिटिव आई। उन्हें  बुखार और साँस लेने में तकलीफ के साथ बीपी और मधुमेह की बीमारी पहले से थी। हालत गंभीर होने के कारण उन्हे क्रिटिकल केयर में मॉनिटर किया गया, हाईफ्लो ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया, लेकिन बुधवार सुबह उनकी मृत्यु हो गई।
मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव- हनुमानताल निवासी 48 साल के पुरुष को बुखार, कमजोरी होने की शिकायत पर 9 अगस्त को मेडिकल में भर्ती कराया गया था। उन्हें यह तकलीफ 15 दिनों से थी, जांच में वे निमोनिया और टीबी के संदिग्ध पाए गए। 10 अगस्त को उनकी मौत हुई तथा दूसरे दिन मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसी प्रकार हनुमानताल निवासी 35 वर्ष के पुरुष को सांस की तकलीफ पर 9 अगस्त को मेडिकल में भर्ती कराया गया था, इलाज के दौरान अगले दिन उनकी मौत हुई। बुधवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य िवभाग ने अभी इस मौत को कोरोना रिकॉर्ड में दर्ज नहीं िकया है, अधिकारियों का कहना है िक कुछ औपचारिकताएं बाकी हैं, संभवत: गुरुवार को उन्हें रिकॉर्ड में शामिल किया जाएगा।  

Created On :   13 Aug 2020 8:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story