- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Corona in Jabalpur - two new patients surfaced - total number 243
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोरोना - सामने आए दो नए मरीज - कुल संख्या हुई 243

डिजिटल डेस्क जबलपुर । आईसीएमआर लैब और मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से आज सोमवार 1 जून की दोपहर मिली 22 सेम्पल जांच की रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव के दो प्रकरण सामने आए हैं । पॉजिटिव पाये गये प्रकरणों में उदयनगर नम्बर-1 व्हीकल मोड रांझी का निवासी तथा दूसरा आरपीएसएफ का कांस्टेबल है ।
आरपीएसएफ का 28 बर्षीय कांस्टेबल आरपीएसएफ बैरक में ही रहता तथा पिछले कुछ दिनों से उसे श्वेताम्बरी गेस्ट हाउस में क्वारन्टीन किया गया था । वह आरपीएसएफ के पूर्व में संक्रमित पाये गये कांस्टेबल के सम्पर्क में आने वालों में शामिल था तथा 25 मई से ड्यूटी पर नहीं गया था । 30 मई को बुखार और खांसी की शिकायत होने पर रेलवे हॉस्पिटल में उसकी जाँच की गई थी तथा भर्ती करने के बाद उसका सेम्पल भी लिया गया था ।
आज दोपहर को आई 22 जांच रिपोट्र्स में संक्रमित पाये गये उदय नगर-1 व्हीकल मोड़ रांझी निवासी 54 बर्षीय व्यक्ति रेलवे स्टेशन पर काम करते हैं तथा 28 मई के बाद ड्यूटी पर नहीं गए थे । उन्हें श्वांस लेने में तकलीफ होने के कारण 29 मई को जांच के बाद रेलवे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था । ये और आज पॉजिटिव पाये गये आरपीएसएफ के कांस्टेबल रेलवे हॉस्पिटल में एक ही कमरे में उपचार के लिये भर्ती थे ।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: लॉकडाउन का उल्लंघन: अनंततारा में अध्यक्ष पीके चतुर्वेदी का बर्थ-डे सेलिब्रेशन, 3 घंटे तक चला जश्न
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में तीन आरपीएसएफ कांस्टेबल सहित पांच नए कोरोना संक्रमित पाए गए
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोरोना - 5 प्रवासी मजदूर संक्रमित पाए गए , संख्या बढ़कर 221 हो गई
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में 214 हो गए कोरोना संक्रमित - सागर में भी बढ़ती जा रही संख्या
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या हो गई 213