रेलवे में कोरोना , डिप्टी एसएस की रिपोर्ट पॉजिटिव  

Corona in Railways, Deputy SS report positive
 रेलवे में कोरोना , डिप्टी एसएस की रिपोर्ट पॉजिटिव  
 रेलवे में कोरोना , डिप्टी एसएस की रिपोर्ट पॉजिटिव  

डिजिटल डेस्क सतना। कोरोना वायरस के संक्रमण ने अब रेलवे में भी अटैक कर दिया है। हाल ही में नागपुर से इलाज कराकर लौटे रेलवे स्टेशन के एक डिप्टी एसएस में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। डिप्टी एसएस ने डॉक्टर के कहने पर नागपुर में थ्रोट स्वाब की सेंपलिंग कराई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सोमवार को नागपुर के अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर जानकारी दी। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गया। कोरोना संक्रमित डिप्टी एसएस में फिलहाल संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं, उसे होम आइसोलेट किया गया है। बताया गया है कि 2 दिन बाद डिप्टी एसएस का रिपीट टेस्ट कराया जाएगा। उधर जिले का एक युवक जबलपुर में पॉजिटिव आया। 
युवक बना कोरोना कैरियर, अब तक 6 संपर्की पॉजिटिव
मैहर कस्बे के हरनामपुर निवासी कोरोना संक्रमित युवक की कांटेक्ट लिस्ट में शामिल अब तक 6 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। 33 वर्षीय संक्रमित युवक भी कोविड-19 से पीडि़त बुजुर्ग के संपर्क में आने से ही 4 अगस्त को पॉजिटिव हुआ था। सोमवार को मेडिकल कॉलेज रीवा के आईसीएमआर लैब से आई 30 अंडर प्रोसेस की कन्फर्म रिपोर्ट में जिले के जो 4 लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं, इनमें कोरोना संक्रमित युवक के संपर्क में आईं अमरपाटन ब्लॉक के खरमसेड़ा गांव की 2 महिलाएं भी शामिल हैं। चिंता की बात यह है कि इनमें से एक संक्रमित महिला की उम्र 80 साल है। दोनों संक्रमितों को उतैली स्थित कोविड-19 केयर सेंटर में शिफ्ट किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग अब इन दो महिलाओं के संपर्कियों की कान्टेक्ट ट्रेसिंग में जुट गया है। 
आशा कार्यकर्ता का पति भी पॉजिटिव
मैहर ब्लॉक अंतर्गत लटागांव में भी 10 अगस्त को कोरोना वायरस संक्रमण का एक मामला सामने आया। कोरोना संक्रमित युवक आशा कार्यकर्ता का पति है। अस्पताल सूत्रों की मानें तो संक्रमित युवक के किसी रिश्तेदार का एक्सीडेंट हो गया था। इस सिलसिले में वह जबलपुर गया था। बताया गया है कि संक्रमित युवक आशा कार्यकर्ता के काम में भी हाथ बटाता था। गर्भवती महिलाओं को लेकर सिविल अस्पताल मैहर में भी उसका आना-जाना लगा रहता था। 7 अगस्त को स्वास्थ्य विभाग ने लटागांव में रेंडम सेंपलिंग कराई थी। गांव से 27 लोगों के थ्रोट स्वाब सेंपल लिए गए थे, इनमें एक युवक पॉजिटिव आया, अन्य रिपोर्ट निगेटिव रहीं। 
 

Created On :   11 Aug 2020 6:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story