कोरोना संक्रमित बुजुर्ग ने अस्पताल में तोड़ा दम, नए मरीज मिले

Corona infected elderly dies in hospital, new patients found
कोरोना संक्रमित बुजुर्ग ने अस्पताल में तोड़ा दम, नए मरीज मिले
कोरोना संक्रमित बुजुर्ग ने अस्पताल में तोड़ा दम, नए मरीज मिले


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल की कोविड यूनिट में भर्ती शहर के एक बुजुर्ग की शनिवार को मौत हो गई। वहीं सिम्स लैब से जारी रिपोर्ट मेें 13 नए कोरोना संक्रमित मिले है। इन संक्रमितों में शहर के तीन परिवारों के आठ सदस्य शामिल है। नए संक्रमितों को मिलाकर अब जिले मेें 2 हजार 292 कोरोना संक्रमित हो गए हैं। जिला अस्पताल और होम आइसोलेशन में 43 मरीज है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि कोविड यूनिट में भर्ती नाइस चौक निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग की इलाज के दौरान  मौत हो गई। नगर निगम की टीम ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मृतक का अंतिम संस्कार कराया। इसके अलावा शनिवार को 13 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं आठ मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हंै।
तीन परिवार के आठ सदस्यों समेत 13 संक्रमित मिले-
शनिवार को सिम्स लैब से जारी रिपोर्ट में 13 नए संक्रमित मिले हंै। इन संक्रमितों में खजरी रोड निवासी एक परिवार के चार सदस्य, प्रियदर्शिनी कॉलोनी निवासी परिवार के दो सदस्य, संचार कॉलोनी से तीन, नागपुर रोड निवासी एक, छोटी बाजार से एक, बुधवारी बाजार अंचलधाम के पास से एक मरीज शामिल हंै।
एक्टिव मरीजों में से 9 आईसीयू में भर्ती-
कोरोना के 17 एक्टिव मरीज जिला अस्पताल के कोविड यूनिट में भर्ती हंै। इनमें से 9 गंभीर मरीज आईसीयू, 3 मरीज ऑक्सीजन पर हैं। वहीं 5 मरीज सामान्य वार्ड में भर्ती हैं। सीएमएचओ कार्यालय से जारी बुलेटिन के मुताबिक 43 मरीजों को होम आइसोलेशन व जिला अस्पताल के आइसोलेशन में रखा गया है।

Created On :   26 Dec 2020 10:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story