राज्य में कोरोना संक्रमित पुलिसवालों की संख्या बढ़कर हुई 786, सात की मौत

Corona infected policemen in the state increased to 786, seven died
राज्य में कोरोना संक्रमित पुलिसवालों की संख्या बढ़कर हुई 786, सात की मौत
राज्य में कोरोना संक्रमित पुलिसवालों की संख्या बढ़कर हुई 786, सात की मौत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में कोरोना संक्रमित पुलिसवालों की संख्या बढ़कर 786 हो गई है। इनमें से 703 पुलिसवालों का अभी उपचार चल रहा है जबकि 76 कोरोना को मात दे चुके हैं। कोरोना संक्रमित पुलिसवालों में  88 अधिकारी 698 पुलिसकर्मी हैं। जबकि कोरोना संक्रमण के चलते राज्य में 7 पुलिसवालों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को कुर्ला के विनोबा भावे नगर पुलिस स्टेशन में तैनात सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सुनील कलगुटकर ने दम तोड़ दिया। मौत के बाद उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। कलगुटकर मधुमेह से पीड़ित थे। सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। छह मई को उन्हें राजवाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

पुलिस पर हमले की 200 वारदातें

महाराष्ट्र पुलिस द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में लॉक डाउन के बाद पुलिसवालों पर हमले की 200 वारदातें हो चुकीं हैं। इन मामलों में 732 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। विभिन्न वारदातों में 79 पुलिसवाले और 1 होमगार्ड जख्मी हुए हैं। इसके अलावा स्वास्थ्यकर्मियों पर भी हमले की 32 वारदातें सामने आईं हैं।

एक लाख से ज्यादा एफआईआर

राज्य में 22 मार्च से रविवार सुबह तक लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में राज्य में आईपीसी की धारा 188 के तहत 1 लाख 1 हजार 316 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इन मामलों में 19 हजार 513 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। लॉकडाउन के दौरान अवैध यातायात के मामलों में 55650 वाहनों को जब्त किया जा चुका है। लॉकडाउन के दौरान अब तक 100 नंबर पर फ़ोन कर 87893 लोगों ने पुलिस से मदद मांगी।

भायखला महिला जेल में बंद कैदी निकली कोरोना संक्रमित

ऑर्थर रोड जेल के बाद अब भायखला महिला जेल में भी कोरोना संक्रमण पहुंच गया है। जेल में बंद एक 54 वर्षीय महिला कैदी को कोरोना संक्रमित पाया गया है। जेल अधिकारियों के मुताबिक महिला को इलाज के लिए सेंट जॉर्ज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला की तबीयत खराब होने पर 8 मई को कोरोना संक्रमण की पहली जांच की गई थी लेकिन रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। लेकिन 9 मई को फिर की गई जांच में साफ हुआ कि महिला कैदी कोरोना संक्रमित है। इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। महिला कैदी जिन लोगों का संपर्क में आई थी उनकी भी जांच की जा रही है। इससे पहले जेल में कोरोना संक्रमण का पहला मामला मुंबई के ही आर्थर रोड जेल में सामने आया था जब एक विचाराधीन कैदी को कोरोना संक्रमित पाया गया। जिस बैरेक में कैदी बंद था वहां के दूसरे कैदियों और जेलकर्मियों की जांच की गई तो 103 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया था। बता दें कि कोरोना संक्रमण जेल में फैलने से रोकने के लिए राज्य की 8 जेलों को पहलवी ही बंद किया जा चुका है। 

Created On :   10 May 2020 5:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story