कोरोना संक्रमित युवक ने लगाई फांसी - होम क्वारेंटाइन था युवक, पांढुर्ना के शिवाजी वार्ड की घटना

Corona infected young man hanged - Home quarantine was youth, incident of Shivaji ward of Pandhurna
 कोरोना संक्रमित युवक ने लगाई फांसी - होम क्वारेंटाइन था युवक, पांढुर्ना के शिवाजी वार्ड की घटना
 कोरोना संक्रमित युवक ने लगाई फांसी - होम क्वारेंटाइन था युवक, पांढुर्ना के शिवाजी वार्ड की घटना

डिजिटल डेस्क पांढुर्ना/छिंदवाड़ा।पांढुर्ना के शिवाजी वार्ड में रहने वाले 26 वर्षीय भूषण राधेश्याम अलोने ने बुधवार को फांसी लगाकर जान दे दी। युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर वह होम क्वारेंटाइन था। युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं संक्रमित होने की वजह से कोरोना प्रोटोकॉल से मृतक का पीएम और अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि शिवाजी वार्ड निवासी 26 वर्षीय भूषण राधेश्याम अलोने ने बुधवार को अपने घर पर फांसी लगा ली। दोपहर लगभग तीन बजे घर वालों ने शव फंदे पर लटका देख पुलिस को सूचना दी थी। युवक ने आत्महत्या किस वजह से की है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। इस संबंध में बीएमओ डॉ.नरेश गोन्नाड़े ने बताया कि युवक को अचेत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से होम क्वारेंटाइन था। घर पर ही उसका इलाज चल रहा था। संक्रमित होने की वजह से कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उसका पीएम कराया गया है।

Created On :   6 May 2021 2:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story