कोरोना संक्रमण - 2021 का सर्वाधिक आँकड़ा लगातार दूसरे दिन दो मौतें

Corona infection - 2021 highest figures, two deaths on second consecutive day
कोरोना संक्रमण - 2021 का सर्वाधिक आँकड़ा लगातार दूसरे दिन दो मौतें
कोरोना संक्रमण - 2021 का सर्वाधिक आँकड़ा लगातार दूसरे दिन दो मौतें

सावधान..  150 प्लस की स्पीड से बढ़ रहा संक्रमण एक दिन में मिले इस साल के सबसे ज्यादा कोरोना मरीज 159 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, एक्टिव केस 1000+
 डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। जिले में पिछले 1 पखवाड़े से लगातार बढ़ रही नए संक्रमितों की संख्या ने शुक्रवार को नया रिकॉर्ड बना लिया। एक दिन में मिले नए संक्रमितों की संख्या 159 तक पहुँच गई, जो कि इस साल पिछले 3 माह में 1 दिन में आए संक्रमितों की संख्या में सबसे ज्यादा है। यही नहीं जिले में लगातार दूसरे दिन कोरोना से 2 मौतें हुईं, जिसके बाद कोरोना से जान गँवाने वालों का आँकड़ा 258 पर पहुँच गया। मार्च माह में ही अब तक 5 मौतें कोरोना से हो चुकी हैं, जबकि फरवरी में कोरोना से सिर्फ एक मौत हुई थी। वहीं कोरोना के सक्रिय केस अब 1000 की संख्या पार करके 1005 पर पहुँच गए हैं।  लापरवाही पड़ रही भारी 
शहर ने पिछले वर्ष सितंबर माह में कोरोना का पीक देखा था। इस दौरान 20 सितंबर को 251 नए संक्रमित मिले थे, जो कि कोरोना काल में सबसे ज्यादा था। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना का यह पलटवार फिर भारी पड़ सकता है, ऐसे में लापरवाही बरतने की आवश्यकता नहीं है। 
 

Created On :   27 March 2021 1:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story