- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मुंबई में घट रहा कोरोना संक्रमण,...
मुंबई में घट रहा कोरोना संक्रमण, आदित्य ठाकरे ने ट्विट कर जताई खुशी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के सर्वाधिक कोरोना प्रभावित महानगर मुंबई में कोरोना संक्रमण बढ़ने की दर लगातार घट रही है। सोमवार को मुंबई में कोरोना संक्रमण के 700 नए मामले सामने आए, जो पिछले तीन महीनों में सबसे कम हैं। जबकि इस दिन रिकॉर्ड 8776 लोगों की कोरोना संक्रमण के लिए जांच की गई। राज्य के पर्यटन मंत्री व मुंबई उपनगर के पालकमंत्री आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि वायरस का पीछा करने की मुंबई महानगर पालिका की रणनीति कामयाब रही। इसके साथ ही आदित्य ठाकरे ने लोगों से अपील की है कि वे मास्क पहनना जारी रखें, साथ ही सभी जरूरी एहतियात बरतें, क्योंकि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है और लापरवाही भारी पड़ सकती है। इससे पहले रविवार को जांच में 1033 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। महानगर में अब कोरोना संक्रमण के मामले 68 दिनों में दोगुने हो रहे हैं जबकि ठीक होने की दर बढ़कर 73 फीसदी हो गई है। 20 से 26 जुलाई के बीच महानगर में कोरोना संक्रमण के बढ़ने की दर 1.03 फीसदी रही।
मुंबई में कोरोना संक्रमण के चलते 6 हजार 132 लोगों की मौत हो चुकी है। महानगर में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 110182 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि इनमें से ज्यादातर लोग ठीक हो चुके हैं और फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 21812 है। राज्य के शहरों में पुणे में सबसे ज्यादा 48672 एक्टिव मरीज हैं, जबकि ठाणे में एक्टिव मरीजों की संख्या 34471 है। करीब तीन महीनों तक देश के सबसे संक्रमित शहर रहे मुंबई में धीरे-धीरे हालात सामान्य होने की ओर बढ़ने लगे हैं। देश की आर्थिक राजधानी में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ना आए इसके लिए भी प्रशासन पूरी तैयारी कर रहा है।
Created On :   28 July 2020 7:35 PM IST